मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
Faridabad, 15 June:
IMA के आह्वान पर फरीदाबाद IMA के डॉक्टर 18 जून को सुबह 9:00 से 2:00 तक अपनी OPD संपूर्ण रूप से बंद रखेंगे और प्रोटेस्ट-डे मनाएंगे। IMA का कहना है कि पिछले काफी समय से डॉक्टरों के ऊपर हमले होते रहे हैं और IMA द्वारा लगातार मांग की जाती है कि डॉक्टर को सुरक्षा प्रदान की जाए, लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है ।
कोरोना महामारी के दौरान भी जब डॉक्टरों के ऊपर हमले हुए तो उस समय केंद्रीय सरकार ने केवल कानून में थोड़ा सा बदलाव कर दिया  जो सिर्फ महामारी के दौरान ही  लागू रहेगा।
IMA की यह मांग है कि एक केंद्रीय कानून बनाया जाना चाहिए जिसमें  मरीज के  तीमारदारों द्वारा डॉक्टर पर हमला किए जाने पर तुरंत केस दर्ज किया जाए ।
सभी डॉक्टरों के प्रतिष्ठानों को सुरक्षित स्थान घोषित किया जाए।
डॉक्टरों की सुरक्षा के मानक तय किए जाएं। डॉक्टरों के ऊपर किए गए हमलों के केसों की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा की जाए।
IMA के मीडिया प्रभारी डॉ. सुरेश अरोड़ा ने बताया कि कुछ प्रदेशों में मेडिकेयर कानून लागू है, लेकिन हम चाहते हैं कि एक केंद्रीय कानून बनाकर इसको लगाया जाना चाहिए ताकि यह कानून IPC की धारा के अंदर आ जाए जिससे कि सभी डॉक्टर भयमुक्त होकर मरीजों का इलाज कर सकें ।
वहीं IMA फ़रीदाबाद की प्रधान डॉ. पुनीता हसीजा ने बताया कि 18 जून को पूरे देश में अपनी मांगों को मनवाने के लिए इस प्रोटेस्ट-डे का आयोजन किया जा रहा है और 15 जून को डिमांड-डे के रूप में मनाया गया। इस दौरान सभी डॉक्टर काली पट्टी पहनेंगे। कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह छोटे-छोटे प्रदर्शन किए जाएंगे। अलग-अलग शहरों में  लोगों से मिला जाएगा, वहां अपनी समस्याओं के बारे में बताया जाएगा। लोकल  लीडर से मिलकर उन्हें भी इसके बारे में अवगत कराया जाएगा ।
18 जून को एक मेमोरेंडम डीसी साहब को दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *