मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 जून:
हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि यदि पुलिस अपने इलाके में चौकसी बरते तो कोई भी यमुना रेत चोरी नही कर सकता। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि यमुना नदी के किनारे से लगती जमीनों से सरकार की अनुमति के बिना यमुना रेत खुदाई कराने वाले जमीन मालिको पर भी मुकदमे दर्ज करें, तभी रेती चोरी की शिकायतों को दूर किया जा सकता है। मूलचंद शर्मा आज लॉकडाउन के दौरान लगातार यमुना के किनारों पर बने घाटों से यमुना रेत चोरी करने की शिकायतें और मैट्रो प्लस में इस संबंध में खबर चलने के बाद मंझावली गांव के नजदीक लगते यमुना नदी के किनारों का दौरा कर रहे थे।
खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा के मुताबिक मौके पर पहुंचकर उन्होंने खनन अधिकारियों और संबंधित इलाके के थाना प्रबंधकों को खनन करने और कराने वाले वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। हालांकि मौके पर कोई रेती चोरी करने वाला नही मिल पाया। 
खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंझावली गांव के नजदीक लगते गढ़ी, बेगमपुर घाट के अलावा उत्तर प्रदेश के मोतीपुर सीमा से लगते इलाके का दौरा किया जहां से लगातार यमुना रेत की चोरी की शिकायत आ रही थी, लेकिन मौके पर ऐसा कोई भी रेती चोरी करने वाला नहीं मिला, हालांकि एक-दो जगह रेती के स्टॉक जरूर मिले। रेती के स्टॉक को देखते हुए खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने स्टॉक करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
इस मौके पर उनके साथ खनन विभाग के अधिकारी संजय सब्बरवाल, कमलेश इंस्पेक्टर खनन विभाग, थाना प्रभारी तिगांव जसवीर सिंह भी दलबल के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *