सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 10 अक्तूबर
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि सोच की प्रतीक कन्या शक्ति क्रांति उनकी पंच क्रांति में से एक है। जिसके प्रदेश संयोजक वरूण चौधरी हैं। सरस गोयल को गुडगावं एवं फरीदाबाद का प्रभारी बनाया है। गोयल ने जिला फरीदाबाद की कन्या शक्ति क्रांति का गठन किया जिसमें जिला संयोजक शिवदत्त और अंजू पांडेय, संगीता शर्मा, सचिन मंगला, मुकेश कुमार को सह संयोजक बनाया गया है। फरीदाबाद ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन संजय कौशिक को सलाहकार नियुक्त किया गया है। कोमल भंडारी और गजराज को मंडल संयोजक बनाया गया है। गठन के उपरांत आयोजित बैठक में जिले में होने वाली गतिविधियों की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इस मौके पर सेक्टर-17 में स्थित संजय कौशिक चेयरमैन के आवास पर आयोजित कन्या शक्ति क्रांति की प्रथम बैठक की अध्यक्षता गुडगांव एवं फरीदाबाद के प्रभारी सरस गोयल ने की।
गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत् वर्ष पानीपत में बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान की शुरूआत की थी उसी संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी के दिशा-निदेशन में भाजयुमों को इसकी जिम्मेवारी दी गई है। पंच क्रांतियों में से प्रमुख कन्या शक्ति क्रांति दल जो कि प्रतिभावान एवं जरूरतमंद कन्याओं की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने और उनमें जागृति लाने का कार्य करेगा। हरियाणा प्रदेश के संयोजक वरूण चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों में कन्या शक्ति क्रांति का गठन किया गया है।
जिला फरीदाबाद में कन्या शक्ति क्रांति का सलाहकार संजय कौशिक चेयरमैन को नियुक्त किया गया है जो समय-समय पर जिले के सभी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते रहेगें। प्रभारी सरस गोयल ने सभी नियुक्त किए गए पदाधिकारियों को उनके कार्य क्षेत्र निर्धारित कर दिए जिसमें जिला सह-संयोजक अंजू पांडेय के पास सेहतपुर-तिलपत मंडल, सराय ख्वाजा मंडल, खेडी मंडल और तिगांव मंडल रहेगें। जिला संयोजक शिवदत्त एडवोकेट के पास जवाहर कालोनी मंडल, डबुआ कालोनी मंडल, पाली मंडल व सीकरी मंडल रहेगें। सह संयोजक सचिन मंगला के पास मेवला महाराजपुर मंडल, बडखल मंडल और एनआईटी मंडल रहेंगें। सह संयोजक संगीता एडवोकेट और मंडल संयोजक कोमल भंडारी के पास सीही मंडल, अजरौंदा मंडल, फरीदाबाद मंडल और मुजेसर मंडल की जिम्मेवारी रहेगी।
क्या क्या और कैसे कार्य करेगा कन्या शक्ति क्रांति दल के पदाधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में छात्राओं के बीच जाकर भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिताओ में भागीदारी करने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगें। लड़कियों को उनकी हर प्रकार की समस्या के बारे में पूछेंगी और उनका समाधान यथा संभव एवं अतिशीघ्र कराने का प्रयास करेगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं जिसमें मुख्यरूप से सुरक्षा बीमा, मुद्रा कोश, कन्या सुरक्षा चक्र, कन्या विवाह शगुन की जानकारी देकर लडकियों विशेषकर छात्राओं को जागरूक करेंगें।
कन्या शक्ति क्रांति दल कौन कौन सी प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा दल के पदाधिकारी सरकारी स्कूलों में पढने वाली छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का कार्य करेगें। भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से जिसका विषय होगा 21 वीं सदी की नारी के समक्ष चुनौतियां एवं समाधान व हमारा योगदान।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 6, 7 और 8 वीं की छात्राएं निबंध प्रतियोगिता में और भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9, 10, 11 व 12 की छात्राएं भाग ले सकती हैं। प्रभारी गोयल ने बताया कि इस मुहिम में जिले के स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिले स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली विजेता छात्राओं को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा और प्रदेश स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं कों राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगीं।
Kanya Shakti Kranti Dal--2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *