महेश गुप्ता
चंडीगढ़, 10 अक्तूबर:
हरियाणा व पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि जीवन जीने के लिए स्वतंत्रता, शांति, सुरक्षा और समृद्धि आवश्यक हैं लेकिन यदि हमारा स्वास्थ्य अच्छा न हो तो इन सबका हमारे लिए कोई अर्थ नहीं रह जाता।
प्रो० सोलंकी ने यह बात वल्र्ड अर्थराइटिस डे पर आज यहां सुखना लेक से राइड टू फ्रीडम रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कही। इस रैली का आयोजन मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल, मोहाली और हरले डविसन हिमालयन चैप्टर ने किया था।
इस अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल ने लोगों से अपील की कि वे अर्थराइटिस सहित सभी बीमारियों से बचने के लिए हर समय सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी दौलत है क्योंकि मरीज के लिए सब चीजें व्यर्थ हो जाती हैं।
इससे पहले मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल आर्थोपिडिक्स व ज्वाइन्ट रिप्लेसमेंट विभाग के निदेशक व अध्यक्ष डॉ० मनुज वधवा ने अर्थराइटिस से बचने के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि वजन को नियंत्रण में रखने से हमारे जोड़ों पर दबाव कम पड़ता है। इसके अलावा इससे रोजमर्रा के कामों के दौरान हमारे जोड़ों को होने वाला नुकसान भी कम हो जाता है।
उन्होंने बताया कि जोड़ों को स्वस्थ रखने को संदेश देने वाले इस कार्यक्रम में पहले जोड़ों के मरीज रहे लोगों सहित शहर के लगभग तीन सौ नागरिकों ने भाग लिया। रैली में भाग लेने वाले लोगों ने दोपहिया वाहनों पर शहर का चक्कर लगाया और इस साल के वल्र्ड अर्थराइटिस डे के संदेश सक्रिय रहना आपके अपने हाथ में है का प्रचार किया।
इस अवसर पर कलाकार सविता भट्टी, भारतीय वॉलीबाल टीम की पूर्व कप्तान व विख्यात एथलीट मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर तथा मैक्स हास्पिटल्स पंजाब के उप-प्रधान संदीप डोगरा आदि उपस्थित थे।
GVRNR-2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *