Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 23 मार्च:
फरीदाबाद व्यापार मंडल ने जनता कफ्र्यू की सफलता पर लोगों का आभार जताया है। व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के आहवान का पूरे देश को लाभ मिला है। विश्व व्यापारी इस कोरोना महामारी को समय रहते रोकने में खासी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने समय रहते अपने देश को बचाने की जो कोशिश की है, वह सराहनीय है।
इस मौके पर श्री भाटिया ने कहा कि इस समय पूरे देश को लॉक डाऊन कर देना चाहिए। इस कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के सात जिलों में लॉक डाऊन की घोषणा सराहनीय कदम है। श्री भाटिया के अनुसार लॉक डाऊन में फरीदाबाद का व्यापारी कदम से कदम मिलाकर सरकार का पूर्ण समर्थन करता है तथा इस विकट परिस्थिति में हर संभव प्रयास करते हुए अपने संस्थानों को बंद करेगा। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा विश्व एक बड़े संकट से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना से जूझने की सफल कोशिश कर रहा है। रविवार को जनता कफ्र्यू ने साबित कर दिया है कि देश का प्रत्येक नागरिक इसे सफल बनाने के लिए उत्साहित दिखाई दिया। खासतौर पर व्यापारी वर्ग ने इस घोषणा के अंतर्गत अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके कफ्र्यू ेको पूरी तरह से सफल बनाया है।
इस मौके पर श्री भाटिया ने सभी व्यापारियों का आभार जताया है और उन्होंने अपील की है कि आगे भी वह सभी सरकार का पूर्ण सहयोग करते हुए कोरोना को हराने के लिए अपनी कमर कस लें। उन्होंने कहा कि देश का व्यापारी वर्ग हर प्रकार से लॉक डाऊन को सफल बनाएगा। श्री भाटिया ने इस आपात स्थिति में उनका सभी लोगों का आभार जताया है जो कोरोना बीमारी को लेकर जरूर सेवाओं में जुटे हैं। बता दें कि फरीदाबाद व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने अपनी पूरी टीम के साथ शहर के सभी बाजारो में मास्क व सेनीटाइजर बांटे हैं तथा लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *