नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 28 नवम्बर: जिला बार एसोसिएशन के चुनावों में एडिशनल सचिव के पद के लिए मनोज अरोड़ा की दावेदारी मजबूत काफी मजबूत मानी जा रही है। मनोज को बार एसोसिएशन के इन चुनावों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सभी ग्रुपों व एडवोकेट्स का साथ मिल रहा है खासतौर पर युवा एडवोकेट्स का। जिला बार के एडवोकेट्स दीपक गेरा, अशोक अरोड़ा, संजीव चितकारा, नितेष छाबड़ा, अरूण दुआ तथा राजेश खन्ना आदि ने फरीदाबाद बार के वकीलों से अपील की है कि वे जिला बार एसोसिएशन के इन चुनावों में एडिशनल सचिव के पद के लिए खड़े हुए मनोज अरोड़ा का साथ देते हुए उन्हें भारी बहुमत से जिताएं।
वहीं मनोज अरोड़ा का कहना है कि अगर उन्हें साथी वकीलों ने इन चुनावों में विजयी बनाया तो वे सदा उनके ऋणी रहेंगे। जिला बार के लिए वे हर तरीके से उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

Previous Postभारत विश्व कल्याण की भावना से आज भी तीव्रता से अग्रसर है: राज्यपाल
Next Postसेनफोर्ट प्ले स्कूल में मनाया गया स्पोर्टस-डे