नवीन गुप्ता
फरीदाबाद
: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला को सर्वसम्मति से ब्रिक्स काउंसिल ऑफ एक्सरसाइड एंड स्पोर्ट्स साइंसिज का अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ. भल्ला को यह पद उनके हेल्थ, एक्सरसाइज व फिटनेस के क्षेत्र में किए गए कामों के आधार पर दिया गया है। ब्रिक्स काउंसिल ऑफ एक्सरसाइड एंड स्पोर्ट्स साइंसिज की स्थापना ब्रिक्स देशों में हेल्थ साइंसिज, एक्सरसाइड को बढ़ाना देने व इससे जुड़े कम्युनिकेशन को बढ़ाने के लिए की गई है। ब्रिक्स देशों में स्पोर्ट्स साइंसिज से जुड़े अलग संस्थान की जरूरत है, जो कि इन देशों में स्पोर्ट्स साइंसिज को बढ़ावा देने के लिए जरूरी कदम उठा सके। ब्रिक्स एक्सरसाइड और स्पोर्ट्स साइंसिज के विकास के लिए काम करेगी और हेल्थ, फिटनेस और वैलनेस के क्षेत्र में जरूरी बदलावों के लिए काम किया जाएगा। ब्रिक्स देशों में इस जरूरत को ब्राजील, रशिया, इंडिया, चाइना व साउथ अफ्रीका में हुई बैठकों के आधार पर देखा गया। ब्रिक्स का गठन एक्सरसाइज एंज स्पोर्टस साइंसिज के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देना, एक्सरसाइड एंड स्पोर्ट्स साइंसिज विषय पर कॉन्फ्रेंस आयोजित करना है, संबंधित विषय पर रिसोर्ज व लिचरेचर पब्लिश करना, अन्य संस्थानाओं के साथ संबंध स्थापित करने आदि उद्देश्य के साथ किया गया है। डॉ. प्रशांत भल्ला के कंधों पर सर्वसम्मनित से यह जिम्मेदारी सौंपने के बाद ब्रिक्स के फाउंडिंग मैंबर डॉ. मिंग काय (चाइना), प्रोफेसर रिकार्डो उविन्हा (ब्राजील), डॉ. इलीना (रशिया), प्रोफेसर हैंस डे रिडर (ब्राजील) और प्रोफेसर जीएल खन्ना (इंडिया) ने उन्हें बधाई दी और कामना की कि डॉ. प्रशांत भल्ला अब तक के कामों की तरह आगे भी इस क्षेत्र में सकारात्मक बदलावों के लिए काम करते रहेंगे।
ब्रिक्स काउंसिल ऑफ एक्सरसाइड एंड स्पोर्ट्स साइंसिज की स्थापना ब्रिक्स देशों में हेल्थ साइंसिज, एक्सरसाइड को बढ़ाना देने व इससे जुड़े कम्युनिकेशन को बढ़ाने के लिए की गई है। ब्रिक्स देशों में स्पोर्ट्स साइंसिज से जुड़े अलग संस्थान की जरूरत है, जो कि इन देशों में स्पोर्ट्स साइंसिज को बढ़ावा देने के लिए जरूरी कदम उठा सके।

ब्रिक्स एक्सरसाइड और स्पोर्ट्स साइंसिज के विकास के लिए काम करेगी और हेल्थ, फिटनेस और वैलनेस के क्षेत्र में जरूरी बदलावों के लिए काम किया जाएगा। ब्रिक्स देशों में इस जरूरत को ब्राजील, रशिया, इंडिया, चाइना व साउथ अफ्रीका में हुई बैठकों के आधार पर देखा गया। ब्रिक्स का गठन एक्सरसाइज एंज स्पोर्टस साइंसिज के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देना, एक्सरसाइड एंड स्पोर्ट्स साइंसिज विषय पर कॉन्फ्रेंस आयोजित करना है, संबंधित विषय पर रिसोर्ज व लिचरेचर पब्लिश करना, अन्य संस्थानाओं के साथ संबंध स्थापित करने आदि उद्देश्य के साथ किया गया है। डॉ. प्रशांत भल्ला के कंधों पर सर्वसम्मनित से यह जिम्मेदारी सौंपने के बाद ब्रिक्स के फाउंडिंग मैंबर डॉ. मिंग काय (चाइना), प्रोफेसर रिकार्डो उविन्हा (ब्राजील), डॉ. इलीना (रशिया), प्रोफेसर हैंस डे रिडर (ब्राजील) और प्रोफेसर जीएल खन्ना (इंडिया) ने उन्हें बधाई दी और कामना की कि डॉ. प्रशांत भल्ला अब तक के कामों की तरह आगे भी इस तरह काम करते रहेंगे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *