DC का बड़ा आदेश, अब ड्यूटी मजिस्ट्रेट करवाएंगे विकास कार्य!
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 जुलाई:
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने विकास कार्यो में बरती जाने वाली ढील को देखते हुए अब विकास कार्य करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। साथ ही ये भी कहा है कि यदि विकास कार्यों में ढील बरती गई तो फिर संबंधित अधिकारियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होगा। जिला उपायुक्त ने ये आदेश तिगांव के विधायक राजेश नागर व अन्य आला अधिकारियों के साथ तिगांव का दौरा करते समय वहां के हालातों को देखते हुए दिए। जिला उपायुक्त ने तिगांव में विकास कार्यों को गति देने के लिए नायब तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
बता दें कि विधायक राजेश नागर की मांग पर यह अब तक की बड़ी कार्रवाई कही जा सकती है जब विकास कार्यों को गति देने के लिए किसी ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई हो। विधायक नागर ने आज आला अधिकारियों के साथ तिगांव की सीवर लाइन डालने के बाद आधी-अधूरी पड़ी सडकों, गलियों में जल-जमाव व जोहड़ों का दौरा किया।
इस अवसर पर विधायक ने बताया कि गांव में बरसात का पानी नालियों व गलियों में जमा हो जाता है जिससे लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि तिगांव के मुख्य तालाब में इस बरसाती पानी के ओवरफ्लो न होने पर उन्होंने राहत जताई। फिर भी सड़कों पर जहां तहां गड्ढों और विकास कार्यों में ढिलाई पर उन्होंने नाखुशी जताई।
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि अगले बुधवार तक सभी गांव के नालियों को साफ किया जाए, जिससे बरसात के दिन पानी आराम से निकल सकें। उन्होंंने सभी सीवर लाइनों की कनेक्टिविटी को भी जांच कर जलभराव वाले स्थानों से कनेक्ट करने के आदेश दिए जिससे बरसात का पानी भी सीवर के जरिए बाहर निकल सके।
जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि तिगांव में डाली जा रही सीवर पाइप लाइन के काम की गति को बढ़ाया जा रहा है, जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद तिगांव के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी। उन्होंने गांव की कई जोहड़ों पर बने लोगों के कब्जों को हटवाने के लिए बीडीपीओ की जिम्मेदारी लगाई। उन्होंने कहा कि हम जलभराव का परमानेंट सॉल्यूशन निकालने पर काम किया जा रहा है।
डीसी ने सीवर के काम के बाद आधे अधूरे पड़े गड्ढों को लेकर एसडीओ, जेई, ठेकेदार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि यदि एक हफ्ते के अंदर यह गड्ढे नहीं भरे तो क्रिमिनल एक्ट के तहत जेल जाने के लिए तैयार रहना। उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए तिगांव के नायब तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर भी नियुक्त कियाजिससे उम्मीद है कि अब काम में तेजी आएगी।
इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एक्एईएन पीडब्ल्यूडी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, भाजपा नेता दयानन्द नागर, तेजसिंह अधाना, हरीचंद सरपंच, रामपाल अधाना, अमन नागर, विक्रम नागर आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *