मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 11 मार्च
: हुडा सैक्टर के लोगों को अपनी समस्याओं के लिए शायद अब अधिकारियों के दरवाजे पर नहीं भटकना पड़ेगा। इसके लिए जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव सेक्टर से संवाद नामक एक नया कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं जिसमें सैक्टर से संबंधित सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे तथा मौके पर ही सैक्टरवासियों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। सेक्टर से संवाद नामक इस कार्यक्रम की खास बात यह रहेगी कि इसमें जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव स्वयं सेक्टरवासियों से स्वयं रूबरू होंगे।
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि एचएसवीपी सेक्टरों की समस्याओं व वहां के लोगों से सीधा संवाद करने के लिए जिला प्रशासन शहर में सेक्टर से संवाद नामक यह कार्यक्रम शुरू कर रहा है। इन कार्यक्रमों के जरिए प्रशासन सेक्टरों के निवासियों के बीच पहुंच कर प्रशासन उनसे सीधी बातचीत करेगा और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर से संवाद के तहत पहला कार्यक्रम शनिवार, 12 मार्च को सेक्टर-16 व 16ए के निवासियों के लिए कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-16 में दोपहर 12 बजे आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नगर निगम, एचएसवीपी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, सम्बंधित एसडीएम व् सीएमजीजी सहित सभी संबंधित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *