नवीन गुप्ता/प्रीति सेंगर
फरीदाबाद, 25 जनवरी: केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में एक रैली निकाली गई। रैली में छात्राओं ने जोर-शोर से मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नारे लगाये। इस रैली में एनएसएस की छात्राओं ने भी भाग लिया। एन.एच.-3 स्थित कॉलेज परिसर से शुरू हुई इस रैली को मीना रंगीला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनआईटी के मुख्य बाजारों से होती हुई यह रैली नगर-निगम सभागार पहुंची।
इस रैली में महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ० मधुरिमा दुबे, डॉ० वीणापाणि, श्रीमति नीरू वर्मा, शायन्तिका, मीना रंगीला, रूक्मणी, पिंकी आदि कॉलेज स्टॉफ आदि भी उनके साथ थे।

दयानंद कॉलेज की छात्राओं ने मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में रैली निकाली
Previous Postद्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में अनोखे तरीके से मनाया गया गणंतत्र दिवस
Next Postमानव सेवा समिति के चेयरमैन अरुण बजाज ने जयहिन्द सेवा दल को जरूरतमंदों की सहायतार्थ एम्बुलेंस देने की घोषणा की
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023