BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

पुलिस पलवल को मिले नए वाहन

सोनिया शर्मा
पलवल, 10 सितंबर:
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पलवल पुलिस को काफी दिनों से पुराने वाहनों पर सवारी करनी पड़ रही थी। परंतु अब पुलिस पलवल को हरियाणा सरकार द्वारा काफी मात्रा में नए वाहन उपलब्ध कराए गए है। जिसमें तीन टवेरा कार, 3 बोलेरो कार, 2 सूमो व 20 मोटर साइकिल अपाचे टीवीएस जिला पलवल को मिली है। इनमें से एक टवेरा कार डीएसपी सिटी मौजीराम, एक टवेरा कार सीआईए पलवल व एक टवेरा कार महिला डीएसपी के लिए है। एक बोलेरो महिला थाना प्रभारी के लिए व एक बोलेरो कार थाना प्रभारी होडल, व एक बोलेरो कार थाना प्रभारी हथीन को दी गई है। इसके अलावा एक सूमो कार प्रोटैक्शन आफिसर व एक सूमो कार थाना प्रभारी सदर को दी गई है। तीन मोटरसाइकिल महिला थाने के लिए, दो मोटर साइकिल थाना यातायात पलवल, तीन थाना कैम्प, तीन थाना सिटी के लिए, दो होडल थाना, दो थाना हथीन के लिए, एक बहीन व एक सदर थाने के लिए दी गई है। इसके अलावा एक पुरानी गाड़ी की व्यवस्था चौकी अमरपुर के लिए भी करवाई गई है।
IMG-20150909-WA0037

IMG-20150909-WA0038




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *