सोनिया शर्मा
पलवल, 10 सितंबर: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पलवल पुलिस को काफी दिनों से पुराने वाहनों पर सवारी करनी पड़ रही थी। परंतु अब पुलिस पलवल को हरियाणा सरकार द्वारा काफी मात्रा में नए वाहन उपलब्ध कराए गए है। जिसमें तीन टवेरा कार, 3 बोलेरो कार, 2 सूमो व 20 मोटर साइकिल अपाचे टीवीएस जिला पलवल को मिली है। इनमें से एक टवेरा कार डीएसपी सिटी मौजीराम, एक टवेरा कार सीआईए पलवल व एक टवेरा कार महिला डीएसपी के लिए है। एक बोलेरो महिला थाना प्रभारी के लिए व एक बोलेरो कार थाना प्रभारी होडल, व एक बोलेरो कार थाना प्रभारी हथीन को दी गई है। इसके अलावा एक सूमो कार प्रोटैक्शन आफिसर व एक सूमो कार थाना प्रभारी सदर को दी गई है। तीन मोटरसाइकिल महिला थाने के लिए, दो मोटर साइकिल थाना यातायात पलवल, तीन थाना कैम्प, तीन थाना सिटी के लिए, दो होडल थाना, दो थाना हथीन के लिए, एक बहीन व एक सदर थाने के लिए दी गई है। इसके अलावा एक पुरानी गाड़ी की व्यवस्था चौकी अमरपुर के लिए भी करवाई गई है।

Previous Postशिक्षा का व्यवसायीकरण कर रहे निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक एकता मंच ने पत्र लिखा
Next Postअधिकारी परस्पर बेहतर तालमेल व सामंजस्य रख विकास कार्यों को भली-भांति पूरा करके दिखाएं: कृष्णपाल गुर्जर
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023