डा० सुमिता मिश्रा ने किया मेला परिसर का दौरा
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 17 अक्तूबर: किसी भी देश व प्रदेश की सम्पन्नता व पहचान वहां के पर्यटन विभाग से ही होती है। जिस देश व प्रदेश का पर्यटन विभाग जितना अच्छा होगा उस देश व प्रदेश की आर्थिक स्थिति व समृद्धि भी उन्नत होगी। यह कहना था टूरिज़्म विभाग की प्रधान सचिव डा० सुमिता मिश्रा का। डा० मिश्रा यहां 30वें अन्र्तराष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सूरजकुण्ड मेला परिसर में आईं हुई थी। इस दौरे में टूरिज़्म विभाग के महानिदेशक विकास यादव, टूरिज़्म के चीफ इंजीनियर ओपी गोयल, राजेश जून व सम्बन्धित विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारी भी उनके साथ थे। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मेले की तैयारियों सम्बन्धी दिशा-निर्देश भी दिए। श्रीमती मिश्रा ने विभाग के कर्मचारियों को पूरी मेहनत व लगन से मेले सम्बन्धी कार्य करने के निर्देश दिए तथा आवश्यकतानुसार पिछले वर्ष जो भी छोटी-मोटी कमियां थी उन्हें विशेष तौर पर दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टिकटों के वितरण में भी सुधार किया जाएगा तथा फूड कोर्ट को भी अपग्रेड किया जाएगा।
श्रीमती मिश्रा के मुताबिक मेले का थीम स्टेट बनने में अभी तक चार राज्यों गुजरात, बिहार, झारखण्ड, तेलंगाना ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है। उनके मुताबिक थीम स्टेट का फैसला 21 अक्तूबर को दिल्ली में होने वाली मेला अथोरिटी की मीटिंग में कर लिया जाएगा। श्रीमती मिश्रा का कहना था कि सूरजकुण्ड मेले का मुख्य उद्धेश्य क्राफ्ट को प्रमोट करने का है और विशेषकर विलुप्त होते क्राफ्ट को बढ़ावा देने का। उन्होंने कहा कि इस उद्धेश्य में हम सफल भी हो रहे हैं।
डा० सुमिता मिश्रा के इस दौरे को देखते हुए लगता है कि 30वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार मेले की थीम स्टेट बनने के लिए चार राज्यों के बीच मुकाबला है। इनमें बिहार, झारखंड, गुजरात व तेलंगाना शामिल हैं। इनमें बिहार की पहली बार दावेदारी है। वहीं, चीन का कंट्री पार्टनर बनना लगभग तय माना जा रहा है। एक से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस सूरजकुंड मेले में इस बार कई बड़े बदलाव भी दिखाई दे सकते हैं।
सूरजकुंड मेले में नजर आएगें इस बार कई बदलाव:-
टूरिज़्म विभाग की प्रधान सचिव डा० सुमिता मिश्रा के मुताबिक सूरजकुंड मेले में इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे। गेट नंबर चार, जोकि हर बार सूनसान सा रहता था इस बार दर्शकों और क्रॉफ्टमैनों की भीड़ से गुलजार नजर आएगा। इसके लिए श्रीमति मिश्रा ने जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। रही बात एटीएम, अनाउंसमेंट बूथ और डिस्पेंसरी जैसी सुविधाओं के लिए वीआईपी गेट के पास होने से दर्शकों को लंबा चक्कर काटने की तो इस बार इनको दिल्ली गेट की तरफ शिफ्ट किया जाएगा। वहीं इस बार पुलिस लाइन को भी बड़ा बनाया जाएगा, ताकि मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रह सके।
मेले का टिकट भी मिलेगा आसानी से:-
बकौल डा० सुमिता मिश्रा अंतराष्ट्रीय स्तर के सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में दर्शकों का रुझान ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए इस बार टिकटिंग प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। मेला परिसर के अलावा ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की जाएगी। पिछले बार दिल्ली के 22 मेट्रो स्टेशनों पर टिकट उपलब्ध कराए गए थे, इस बार यह संख्या ओर बढ़ाई जाएगी।

बदला-बदला हुआ नजर आएगा इस बार सूरजकुण्ड मेला: डा० सुमिता मिश्रा
Previous Postकेंद्रीय मंत्री डॉ० हर्षवर्धन ने साईंधाम में किया शिक्षा जगत के लोगों को पुरस्कृत
Next Postरोटरी क्लब, मिशन जागृति तथा ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने लगाया रक्तदान शिविर
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023