उद्योगपतियों ने कराया समस्याओं से अवगत
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 24 अक्तूबर: बोनी पॉलीमर्स कंपनी सैक्टर-6 के सभागार में आज एक बैठक का आयोजन ग्रीन रोड़ सेक्टर-6 व 7 डिवाडिंग द्वारा किया गया किया गया। बैठक में फरीदाबाद के नगर निगम के एसई डीआर भास्कर अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे। इस मौके पर उद्योगपति नवनीत गुम्बर ने आये हुए सभी अधिकारियों का पुष्प गुच्छों से स्वागत कराया तथा उद्योग प्रबंधकों द्वारा सैक्टर-6 व 7 की फैक्ट्रियों के माध्यम से एक आदर्श मॉडल सेक्टर बनाने का पूरा ब्यौरा दिया। एक समान टाइलें एक समान रंग व साइड फिनिशिंग हर फैक्ट्री के आगे हरियाली व किसी भी फैक्ट्री के आगे कोई भी साईकल स्टेण्ड व अतिक्रमण मुक्त पूरे एरिया की स्लाइड शो से अवगत कराया गया। इस कार्य की भास्कर व उनकी टीम के सदस्यों ने सरहाना की ।
मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान नरेश वर्मा व कोर्डिनेटर नवनीत गुम्बर ने निगम अधिकारियों को सैक्टर-6 की समस्याओं से अवगत कराया व निगम से अपेक्षा की कि जो शेष कार्य रह गए है उनको वो पूरा करा दें। इन समस्याओं में स्ट्रीट लाइट, एक जगह फूड कोर्ट बनाना, सामूहिक शौचालय व सीवर की व्यवस्था आदि थी। इन उद्योगपतियों का कहना था कि यदि ये समस्याऐं समाप्त हो जाएं तो सैक्टर-6 में चार चाँद लग जायेंगे।
इन सब चीजो को ध्यान में रखते हुए नगर निगम एसई श्री भास्कर ने आश्वासन दिया कि आप लोगों ने इतना अच्छा प्रयास किया है इसलिए उनकी कोशिश रहेगी कि यह सब चीजें बहुत जल्द ठीक हो जाएं। श्री भास्कर ने बताया कि फरीदाबाद में स्मार्ट सिटी के लिए काम चल रहा है। इसलिए सेक्टर 6 व 4 के उद्योगपति मिलकर 500 एकड़ में स्मार्ट सिटी बनाने के अंतर्गत अपना आवेदन नगर निगम को दे यह सबके लिए प्रेरणादायक रहेगा। श्री भास्कर ने स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सुझाव व समस्याएं अधिक से अधिक संख्या में देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आप अपना सुझाव स्मार्ट सिटी डॉट कॉम पर भेज सकते है।
इस मौके पर आल इंडिया इंस्टीटूयट ऑफ लोकल सेल्फ गर्वंर्मेंट के रिजनल डॉयरेक्टर किशनराज ने बहुत सुन्दर विचार हरियाली के ऊपर दिए। उन्होंने कहा कि धरती माता का कोई भी अंग ऐसा न रहे जो की हरियालीयुक्त न हो। जिस प्रकार हम अपना तन कपड़ों से ढकते है उसी प्रकार धरती माता का श्रृंगार पेड़- पौधे लगाकर करना चाहिए ।
बैठक के उपरांत श्री भास्कर को उनकी पूरी टीम के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कराया गया व पेड़ लगाकर ग्रीन फरीदाबाद बनाने का आह्वान किया।
उद्योगपति राज भटिया ने सेक्टर-7 के सड़कों के किनारे बने पार्को में बैठने के लिए बेंचों की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-7 में एक खाली पड़ेे पार्क को लेबर चौक में विकसित कर पूरे क्षेत्र में एक लेबर चौक पार्क का गठन करेंगे। उस पार्क को श्री भास्कर को दिखाया व उसे घेर बाड़ करने व सफाई करवाने की व्यवस्था का आग्रह किया।
बैठक में जितेन्द्र अग्रवाल, नवनीत गुम्बर जिनका विशेष योगदान रहा है, नितिन शिवालिक के प्रबंधक, टॉलब्रोस, कल्पना फोर्जिंग, मंगलम, आरके फोर्ज, सीएम आई, सीटज टेक्नोलॉजी के प्रबंधकों व एमएएफ के कार्यालय सचिव जीबी नैलवाल व सेक्टर-6 व 4 क्षेत्र के गणमान्य प्रबंधकों ने हिस्सा लिया।
