नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 4 फरवरी:
आम आदमी एवं व्यापारी वर्ग की सुविधा को देखते हुए इंकम टैक्स विभाग ने व्यापार मंडल कार्यालय में सुविधा केंद्र की शुरूआत की है। इंकम टैक्स सुविधा केंद्र का उद्घाटन व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने किया। इस अवसर पर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर राजेश कुमार, इंकम टैक्स अधिकारी यशपाल ग्रोवर, राधेश्याम एवं रजवंत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे। उद्घाटन मौके पर इंकम टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर राजेश कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आम आदमी एवं व्यापारी वर्ग की इंकम टैक्स के प्रति समस्या एवं सुविधाओं को देखते सुविधा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। इन केंद्रों के माध्यम से विभाग के अधिकारी आम लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का ना केवल समाधान करेंगे, अपितु इंकम टैक्स रिटर्न को लेकर आने वाली भ्रांतियों को भी दूर करेंगे। यही वजह है कि विभाग ने व्यापार मंडल कार्यालय में इस सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा केंद्र फरवरी माह से लेकर 31 मार्च तक जारी रहेगा। वित्तिय वर्ष 2014-15 निर्धारण वर्ष 2015-16 की आयकर रिटर्न फाईल करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2016 है। इसलिए सभी आयकर दाता अपनी सुविधा के अनुसार दो महीने तक उपरोक्त स्थान पर आयकर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस सुविधा का लाभ उठाएं। जगदीश भाटिया ने कहा कि व्यापार मंडल लगातार व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आयकर अधिकारियों के संपर्क में रहता है। इसी के परिणाम स्वरूप आयकर विभाग ने भी व्यापारियों की दिक्कतों को समझते हुए इस कंैप का आयोजन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ-साथ आम आदमी भी इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपप्रधान जगनशाह, गिर्राजदत्त गौड़, बसंत कालड़ा, सतीश भाटिया, अनिल भाटिया, नेतराम गांधी, नीरज भाटिया, राममेहर, सीपी कालड़ा एवं प्रतीम बवेजा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *