नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 01 फरवरी: एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन विनय गुप्ता के बड़़े भाई एवं शहर के समाजसेवी व भवानी शंकर अनंगपुरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर चेयरमैन ओमप्रकाश गुप्ता की रस्म पगड़ी आज सोमवार एक फरवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल मैगपाई के सिल्वर जुबली में सायं तीन से चार बजे तक रखी गई है।
गौरतलब रहे कि श्री ओमप्रकाश गुप्ता का आकस्मिक निधन वीरवार 21 जनवरी को हो गया था। पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के खासमखास एवं पारिवारिक सदस्य माने जाने वाले 72 वर्षीय श्री गुप्ता अपने पीछे अपनी पत्नी, बेटे दिव्य गुप्ता सहित भरा-पूरा परिवार छोड़कर चले गए। उनके आकस्मिक निधन पर शहर की सामाजिक, धार्मिक, राजनेताओं एवं शिक्षाविदें ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है और इस दु:ख की घडी में गुप्ता परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
ओमप्रकाश गुप्ता एडवांस्ड इंस्ट्रीट्यूट ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन विनय गुप्ता तथा समाजसेवी पवन गुप्ता के बड़े भाई थे तथा तपेश गुप्ता और एडवोकेट नितेश गुप्ता के ताऊ थे।

बीएसए के फाउंडर चेयरमैन ओमप्रकाश गुप्ता की रस्म पगड़ी आज सोमवार को
Previous Postप्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सीखे भर्ती प्रक्रिया के जरूरी टिप्स
Next Postधर्मवीर भडाना के नेतृत्व में एनएच - 4 स्थित आदर्श कालोनी में सफाई अभियान
Related articles
ग्रीन बैल्ट में अवैध रूप से बने रास्ते को एसएचवीपी के अधिकारी करवाएगें बंद! जाने क्यों?
Aug 10, 2022