नगेन्द्र भड़ाना ने किया 67 लाख रूपयों के विकास कार्यो का उदघाटन
महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 7 अक्तूबर:
प्रदेश में विपक्षी पार्टी की सरकार होने के बाद भी जिस तरह से एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से इनेलो पार्टी के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने आज एक बार फिर से एक उदघाटन समारोह में प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की मनोहर सरकार और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को विकास पुरूष बता उनका जमकर गुणगान किया उसने नगेन्द्र भड़ाना की इनेलो के प्रति कर्तव्यनिष्ठता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। इससे यह कयास लगाए जा रहे है कि नगेन्द्र भड़ाना इनेलो को छोड़ भाजपा में जाना चाह रहे है पर विधायक के तौर पर जा नही सकते क्योंकि उनकी इस राह में कानूनी पेंच फंस रहे हैं। वो बात अलग है कि पृथला विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा प्रदेश में बसपा पार्टी के एकमात्र विधायक टेकचंद शर्मा के सामने ऐसी कोई कानूनी समस्या नहीं है बावजूद इसके उन्होंने प्रदेश की बहुमत वाली भाजपा सरकार को बिना मांगे ही पहले दिन बिना शर्त अपना समर्थन तो दे दिया था लेकिन भाजपा में शामिल नही हुए थे।
गौरतलब रहे कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से इनेलो पार्टी के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने आज अपने क्षेत्र में लगभग 67 लाख रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का विधिवत नारियल फोड़कर उदघाटन करते समय प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद कृष्णपाल गुर्जर की शान में कसीदें पढ़ते हुए कहा था कि सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत क्षेत्र में बगैर भेदभाव विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, इसके लिए एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।
विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने सर्वप्रथम संजय कॉलोनी वार्ड न० 6 में 40 फुट रोड़ पर 20 लाख रूपए की लागत से व संजय कॉलोनी में ही गौंछी सोहना रोड़ से 40 फुट एंड तक 19 लाख रूपये की लागत से आरएमसी सड़क बनाने के दो विकास कार्यो का शुभारंभ किया। इसके बाद वार्ड न० 7 में नजदीक रामफल मंड़ी 22 फुट रोड़ पर 21 लाख की लागत से आरएमसी रोड़ बनाने के कार्य का व वार्ड न० 5 में 7 लाख रूपए की लागत से शांति निकेतन स्कूल रोड़ पर डा०आरएन सिंह वाली गली व इसके नजदीक अन्य गलियों के इंटर लाकिंग टाईल लगाए जाने के कार्य का शुभारंभ करवाया।
उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को पीने का मीठा पानी उपलब्ध करवाना तथा गंदे पानी की निकासी का प्रबंध करवाए जाने, सफाई की उचित व्यवस्था करवाए जाने सहित सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है। चुनाव जीतने के बाद से ही मैने क्षेत्र में जहां रैनीवेल का पानी नही पहुंच रहा था,वहां नए ट्यूबवैल व मिनी ट्यूबवैल लगवाए हैं ताकि लोगों को भरपूर पीने का मीठा पानी मिल सके ।
विधायक भड़ाना ने कहा कि क्षेत्र में जहां आवश्यकता होगी वहां और नए ट्यूबवैल लगवाएं जाएंगे। रैनीवेल की तीसरी लाईन का काम जोरों पर है, इसकोपूरा होने पर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भरपूर पीने का मीठा पानी मिलने लगेगा। गंदे पानी की निकासी का संपूर्ण प्रबंध करवाया जाएगा। क्षेत्र के लोगों को जरूरी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, इसी के तहत क्षेत्र में तेजी से विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ।
इस दौरान नगर-निगम के एसडीओ आनंद स्वरूप, एसडीओ राजपाल वर्मा, जेई अमित चौधरी व अन्य निगम अधिकारी सहित निर्वतमान निगम पार्षद महेन्द्र सरपंच, निर्वतमान पार्षद पुत्र ऋषि चौधरी , निर्वतमान पार्षद संयोगिता भड़ाना के पति समाजसेवी मनवीर भड़ाना उर्फ बबलू, भाजपा निगरानी समिति के चेयरमैन डॉ० आरएन सिंह, भाजपा नेता हनुमान जांगडा, बीर सिंह नैन, देशराज डागर, कमल चंदीला, पूर्व पार्षद गजेन्द्र पाल, राममेहर चौधरी, प० संतोष शर्मा, रतनलाल, स० कमलजीत सिंह, नौशाद खान, स० सुखदेव सिंह, स० लैंबर सिंह, अवतार सिंह, प्रिंस, शमीम अहमद, सलीम प्रधान, प० नेतराम, राजाराम चपराना, प० कन्हैया लाल, रघुबीर जैमिनी, मनोज पटेल, सुमंत भाटी, अमरीक कश्यप, नरेन्द्र गेरा, अशोक शर्मा, पंकज बहल, कपिल, डा०एलएस प्रेमी, वेद प्रकाश, रघुनंदन शर्मा, फजलू खान, रफीक खान, राहुल, कुलदीप सिंह, रवि , शेखर, सीआर पांडे, दीपक मंगला, चतर सिंह राणा, भोपाल खटाना, ठा० सुरेन्द्र भीम शर्मा, मामचंद प्रधान, सहित अनेक लोग मौजूद थे ।
5

3

4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *