सोनिया शर्मा
फरीदाबाद,15 सितम्बर: पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के अनुज, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रभारी जिला गुडग़ांव के बलजीत कौशिक का 49वां जन्मदिन केक काटकर बड़ी धूम-धाम से कांग्रेस के पदाधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद स्थित सैक्टर-9 में पौधरोपण करके मनाया।
इस अवसर पर बधाई देने के लिए फरीदाबाद वासियों का तांता लगा रहा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ट नेताओं ने भी टेलिफोन पर बधाई व शुभकामनाएं दी, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा० अशोक तंवर, नेता कांग्रेस विधायक दल हरियाणा किरण चौधरी, प्रदेश महासचिव व प्रभारी फरीदाबाद प्रदीप जैलदार, पूर्व जिलाध्यक्ष व हरियाणा कार्यकारिणी के सदस्य बीआर ओझा ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर बलजीत कौशिक व आनन्द कौशिक के साथ शहर के गणमान्य व्यक्तियों स्वच्छता अभियान चलाकर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर निर्वतमान पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, प्रसिद्ध शिक्षाविद् डा० एमपी सिंह, डीपीएस सैक्टर-11 के एमडी डा० नरेन्द्र नागर, विकास चौधरी, आईटी सैल कांग्रेस के प्रधान डा० सौरभ शर्मा, राजेश खटाना एडवोकेट, समाजसेवी गोल्डी बरेजा, रमेश सहगल, एस रहमान आदि ने सैक्टर-9 के पार्क मे अनेको पौधे लगाकर व पार्क की सफाई करके लम्बी उम्र की शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर एसके शर्मा, जयकिशन मुदगल, प्राकुल शर्मा, युवा नेता अजय शर्मा, प्रवीन बैंसला, अजय नरूला, आकाश हंस, राकेश शर्मा, सियाराम गोयल, वैभव जैन, रासिद खान, रोहताश, रामकिशन, धर्मपाल सैनी, विनोद मौर्य, अमित बंसल, विनोद कौशिक, जुल्फीकार, दानिश अली, जयंत कौशिक, टीकाराम नागर, भगतराम शर्मा, मुकेश शर्मा, देवेन्द्र दीक्षित, सचिन शर्मा, रामकुमार भारद्वाज, दीपक मलिक, रवि वासुदेव, बेदी प्रधान, गौरव वशिष्ठ, मेहरचंद पाराशर, अशोक पाराशर, संजय वर्मा एडवोकेट, परमानंद शर्मा सीही, आशीष, राकेश, सुधीर तंवर, मयन शर्मा, रंधीर फागना, राजपाल शर्मा, ओमबीर नर्वत तथा संजय कुमार आदि कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

बलजीत कौशिक व आनन्द कौशिक ने सैक्टर-9 में पौधरोपण करके मनाया 49वां जन्मदिन
Previous Postप्रदेश के 6 जिलों में आईसीयू लगाए जाएंगे: अनिल विज
Next PostChief Minister Manohar Lal presiding over a meeting with Shailender Kumar