नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 3 फरवरी:
नंगला रोड़ स्थित बी.के. हाई स्कूल के खिलाडिय़ों ने इंटर स्कूल गोटो रयु कराटे चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की। कराटे चैम्पियनशिप में स्कूल के खिलाडिय़ों ने अच्छी परफोर्मेंस करते हुए कई पदक हासिल किए और स्कूल का नाम रोशन किया। कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन एनएच-1 स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में जापान गुजोरियों कराटे-डू-मिशन एसोसिएशन इंडिया के महासचिव सनसई बी.बी.राना और सचिव रोहित ठाकुर की देखरेख में आयोजित की गई। चैम्पियनशिप में शहर के 30 स्कूलों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। वहीं इस प्रतियोगिता में कुछ हैण्डीकैप्ट छात्रों ने भी भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। कराटे चैम्पियनशिप में मुख्यातिथि के रूप में बी.के.हाई स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र श्योराण मौजूद थे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस के सीनियर नेता कुनाल भड़ाना और भारतीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेनू भाटिया उपस्थित रही। इस प्रतियोगिता को आयु वर्ग के अनुसार बांटा गया। जिसमें 8 से 10 आयु वर्ग में बी.के.हाई स्कूल के छात्र खुशाल ने स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया। वहीं वेद प्रकाश, मनीष और आकाश ने कास्य पदक हासिल किया। लड़कियों में 10 से 12 आयु वर्ग में छठी कक्षा की छात्रा सुमन ने कांस्य पदक और रजत पदक हासिल किया। वहीं सातवीं कक्षा की छात्रा सुप्रिया ने रजत और कास्य पदक हासिल किया। दूसरी तरफ सनातन धर्म स्कूल के किसान, सूर्यवंशी और दीक्षा ने स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया।
इस मौके पर भूपेन्द्र श्योराण ने सभी विजयी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन बहुत ही खास होता है, इसमें परिश्रम करके हम कामयाबी हासिल भी कर सकते है और लापरवाही से अपना करियर संकट में भी डाल सकते है। उन्होंने कहा कि भविष्यकाल को देखते हुए विद्यार्थियों को आज एक्टिव होने की आवश्यकता है तभी कामयाबी हासिल होगी।
IMG_1802
IMG_1800
IMG_1796

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *