नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 30 दिसंबर: उपायुक्त चन्द्रशेखर ने बताया कि आम जन व विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति और अधिक जागरूक करने के लिए जिला में खण्ड स्तर व जिलास्तर पर पोस्टर मेकिंग, सलोगन व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी जनवरी माह में किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने हेतु सड़क सुरक्षा नामक पुस्तक के लेखक व चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स डॉ० एमपी सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आरटीए फरीदाबाद जयदीप कुमार ने बताया कि 10 जनवरी, 2016 तक खण्ड स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से सीबीएससी व हरियाणा बोर्ड के सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में उपरोक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा और उसमें विजेताओं को प्रशंसा पत्र व उचित इनाम भी दिया जाएगा।
आरटीए फरीदाबाद ने बताया कि 17 जनवरी, 2016 तक खण्ड स्तर पर विजेताओं की प्रतियोगिताओं को जिलास्तर पर कराया जाएगा और जिलास्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वालों को प्रशंसा पत्र व विभाग से उचित इनाम दिया जाएगा।

Previous Postजिला परिषद के 10 वार्डों में 84 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनावी मुकाबला: चन्द्रशेखर
Next Postमोदी चाहते है कैबिनेट में बदलाव, पर नही है कोई योग्य प्रतिभा
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023