महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 21 अक्टूबर: वाईएमसीए चौक स्थित इंद्रा कॉलोनी में विधायक विपुल गोयल के भतीजे एवं भाजपा युवा नेता अमन गोयल ने 2.5 लाख की लागत से लगने वाले ट्यूबवेल का उदघाटन किया। इंद्रा कॉलोनी में पहुंचे भाजपा के युवा नेता अमन गोयल का कॉलोनीवासियों ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। ट्यूबवेल का उदघाटन होने से लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला।
इस मौके पर कॉलोनीवासियों का कहना था कि ट्यूबवेल लगने से उनके पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी जिससे वह बेहद खुश है। अमन गोयल के सामने कॉलोनीवासियों ने अपनी कई समस्याएं रखी, समस्याओं में सबसे पहले नाले में भरी हुई गंदगी, वॉटर लॉगिंग थी, जिसे उन्होंने जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। उद्घाटन के दौरान अमन गोयल के साथ पूर्व पार्षद धर्मपाल, गोपाल शर्मा, रवि, इंद्रा आंटी, लेखराज, गोपाल पंडित, सुंदर, श्यामवीर चौधरी, बीएस गोला व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे ।

अमन गोयल ने 2.5 लाख की लागत से लगने वाले ट्यूबवेल का उदघाटन किया
Previous Postविद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया दशहरा पर्व
Next Postअतिरिक्त उपायुक्त डा० गरिमा मित्तल ने 35 प्रशिक्षित बेरोजगार महिलाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए