मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 6 अक्टूबर
: शहर में किसी भी स्थान अथवा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण या अवैध कब्जे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यदि कोई इस तरह के अतिक्रमण या अवैध कब्जे करता है तो उसकी शिकायत निगम के 311 एप्प पर कर सकते है जिस पर आवश्यक कार्यवाई तुरन्त की जाएगी। ये कहना है निगमायुक्त यशपाल यादव का। अब देखना यह होगा कि निगमायुक्त अपनी इस अपील रूपी चेतावनी पर कितना खरे उतरते हैं।
बता दें कि अरावली वन क्षेत्र से अवैध निर्माण हटाने में व्यस्त रहे संबंधित विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में निगम क्षेत्र में पिछले 4-5 महीनों में तो जबरदस्त तरीके से अवैध निर्माण और सरकारी कब्जे हुए है जो शहर में चारों और कहीं भी अभी भी देखे जा सकते हैं। वो बात अलग है कि निगमायुक्त के संज्ञान में आने के बाद भी उन पर ना जाने क्यों कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। जबकि निगम हाईकोर्ट के आदेशों की आड़ में लोगों की प्राईवेट जमीनों को खाली करवाने में लगा है।
वहीं आज निगमायुक्त यशपाल यादव ने आम जनता द्वारा विभिन्न प्रकार की अनियमितता के विरूद्व सख्ती से कार्यवाई करने, विभिन्न न्यायालयों में लम्बित केसों पर विचार करने, आवारा पशुओं को पकडऩे के कार्य में तेजी लाने तथा आप जनता द्वारा बाजारों की पगडंडियों, दुकानों के सामने, सड़क के दोनों ओर तथा सार्वजनिक स्थानों पर गैर-कानूनी तरीके से किये गये कब्जों पर सख्त कार्यवाई करने के लिये संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
मीटिंग में निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम की सरकारी जमीनों, बाजारों की पगडंडियों, दुकानों के सामने, सड़क के दोनों ओर तथा सार्वजनिक स्थानों पर गैर कानूनी तरीके से किये गये अतिक्रमणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बारे आयुक्त ने निगम के सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये कि वे हर जोन में एक प्रभावी कार्य योजना बनाऐं और उस पर सख्ती से अमल करें। इसके साथ बैठक में आयुक्त ने विभिन्न प्रकार की अनमियताओं जैसे कि गंदगी फैलानाए कूड़ा जलाना, सरकारी संपत्ति पर इश्तेहार लगाना, निर्माण के सामान को सड़क के किनारे खुले मे रखना, बिना ढके वाहन में लाना और ले जाना, जनरेटर सेट को खुले में चलाना आदि पर चालान करने के लिये संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये।
बैठक में आयुक्त ने गैर-कानूनी तरीके से चल रहे आरओ प्लांट्स के विरूद्व कार्यवाई करने तथा उनसे कमर्शियल चार्जिस वसूल करने के बारे भी आदेश किये।
बैठक में आवारा पशुओं को पकडऩे तथा उनको आगे रख-रखाव के लिये नजदीकी गौशाला में भिजवाने के अभियान में तेजी लाने के लिये भी आदेश दिये। बैठक में संबंधित अधिकारियों को गैर-कानूनी तरीके से बन रहे निर्माणों पर भी सख्ती से कार्यवाई करने के आदेश दिये।
निगमायुक्त ने आम जनता से अपील भी की है कि यदि किसी भी स्थान अथवा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण या अवैध कब्जे होते दिखाई दें तो आमजन 311 एप्प पर उसकी शिकायत कर सकते है जिस पर आवश्यक कार्यवाई तुरन्त की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *