नवीन गुप्ता
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है। नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन पर मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं। भगवान उन्हें लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे। मोदी ने लिखा कि सार्वजनिक जीवन में राष्ट्रपति मुखर्जी ने देश की सेवा की है। प्रणब दा एक आदरणीय नेता भी रह चुके हैं। हमें उनसे राजनीतिक जीवन की प्रेरणा लेने की जरूरत है।
मुखर्जी रह चुके हैं सम्मानित नेता
मोदी ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति मुखर्जी द्वारा सार्वजनिक जीवन में बिताया गया समय उन्हें हमारे देश के लिए एक अमूल्य निधि बनाता है। उनकी जैसी बुद्धिमत्ता और समझदारी रखने वाला कोई विरला ही होगा। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि मुखर्जी मित्रों और विभिन्न राजनीतिक दलों में मौजूद शुभचिंतकों के बीच हमेशा एक सम्मानित नेता रहे हैं। 11 दिसंबर,1935 को पश्चिम बंगाल के मिराती में जन्मे मुखर्जी छह दशकों से राजनीतिक करियर में हैं।
80 के हुए प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी के जन्मदिन पर शुक्रवार को यानी आज कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ राष्ट्रपति की वेबसाइट पर विशेष रुप से बच्चों के लिए लाइफ इन राष्ट्रपति भवन नाम से एक नये भाग की शुरुआत की जाएगी। राष्ट्रपति मुखर्जी आज 80 वर्ष के हो गए हैं। गुरुवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रेसीडेंशियल रिटरीट्स् पर एक पुस्तक का विमोचन करेंगे और राष्ट्रपति के भाषणों के तीसरे खंड का विमोचन करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार मुखर्जी राष्ट्रपति संपदा के अंतर्गत राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में उमंग-2015 नाम के उत्सव का उद्घघाटन करेंगे।
बच्चों को राष्ट्रपति भवन के बारे में जानकारी साधारण भाषा में
विज्ञप्ति में कहा गया कि इस मौके पर मुखर्जी इस स्कूल को सौर संचालित हरित विद्यालय घोषित करेंगे और उर्जा शिक्षा पर स्मार्टफोन के एप सजग की भी शुरुआत करेंगे। आज ही भारत के राष्ट्रपति की वेबसाइट पर बच्चों के एक नये भाग का उद्घघाटन किया जाएगा। सात से 15 साल के उम्र के बच्चों के लिए राष्ट्रपति की लोकप्रिय वेबसाइट पर नया हिस्सा शुरु किया गया है। इसमें बच्चों को राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति के बारे में कई तथ्यों की जानकारी साधारण भाषा में और तस्वीरों तथा वीडियो के माध्यम से दी जाएगी। विज्ञप्ति के मुताबिक, इसमें राष्ट्रपति भवन के निर्माण की कहानी, राष्ट्रपति की भूमिका, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल की जानकारी, आजादी के बाद से अब तक के राष्ट्रपतियों से संबंधित सूचना, राष्ट्रपति भवन के रसोई घर की जानकारी, राष्ट्रपति के अंगरक्षकों, राष्ट्रपति भवन में जीवनशैली और राष्ट्रपति भवन के संग्रहालयों की जानकारी होगी। राष्ट्रपति के चुनिंदा भाषणों के तृतीय खंड में उनके महत्वपूर्ण भाषण हैं, जिन्हें तीन हिस्सों में बांटा गया है। इनमें पुरस्कार समारोहों में दिये गये भाषण, महत्वपूर्ण दिवसों पर दिये गये भाषण और सम्मेलनों में दिये गये भाषण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *