पलवल के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल की धर्मपत्नी हैं सुनीता दुग्गल
नवीन गुप्ता
चण्डीगढ़, 4 दिसम्बर:
हरियाणा सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा की पूर्व अधिकारी श्रीमती सुनीता दुग्गल को तुरंत प्रभाव से हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, चण्डीगढ़ के निदेशक मंडल का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। गुडग़ांव सैक्टर-23 निवासी श्रीमती सुनीता दुग्गल पलवल के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल की धर्मपत्नी है। इसके अलावा निदेशक मंडल में चेयरमैन सुनीता दुग्गल सहित गांव बोहर, रोहतक के सुखबीर चांदोलिया, रतिया फतेहाबाद के बलदेव सिंह ग्रोहा, गांव पाजेल, अम्बाला के मांगेराम पाजेल, सिरसा के रतनलाल बामनिया, जवाहर नगर नरवाना के सीताराम बागड़ी, कुरूक्षेत्र के महेश पार्चा तथा अमरजीत कॉलोनी हिसार के सुभाष खुंडिया को शामिल किया गया है।
हरियाणा के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के निदेशक मंडल में चेयरमैन सहित सात नए सदस्यों को नियुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त किया है।
श्री बेदी ने कहा कि भारतीय राजस्व सेवा की पूर्व अधिकारी श्रीमती सुनीता दुग्गल को निदेशक मंडल की चेयरपर्सन नियुक्त करने से निश्चित रूप से निगम को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा राष्टï्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम तथा राष्टï्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम के सहयोग से इन वर्गों के लोगों को स्वरोजगार के साधन जुटाने के लिए विभिन्न योजनाअेंा के तहत आसान ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
साथ ही श्री बेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं विशेषकर सभी जिलों में संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से इन वर्गों के अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगारपरक बनाने की पहल करें।
श्री बेदी ने कहा कि जिला कल्याण अधिकारी सरकार की गरीब व्यक्तियों के लिए बनाई गई योजनाओं को क्रियान्वित करने में अहम भूमिका निभाते हैं तथा उन्हें गरीब व्यक्तियों को एक परिवार के रूप में देखकर उनके कार्य करने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार व हरियाणा में मनोहरलाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ-सबका विकास व अंतोदय के सिद्घान्त पर चलते हुए आम गरीब व्यक्ति के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टïाचार पर जीरो टोलरेंस अपनाते हुए व्यवस्था परिवर्तन के लिए सरकारी विभागों में ऑनलाइन कार्यप्रणाली लागू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डॉ. बी.आर.अम्बेडकर आवास योजना, अंतर्जातीय विवाह योजना, कानूनी सहायता योजना, पंचायती को प्रोत्साहन योजना, डॉ. बी.आर.अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, अनुसूचित जाति छात्रा उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना, सफाई तथा जान जोखिम वाले व्यवसाय में लगे लोगों के बच्चों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना, बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्गों के बेरोजगार युवकों के लिए कम्प्यूटर के माध्यम से टंकण तथा डाटा एन्ट्री में कौशल विकास जैसी योजनाओं का लाभ अधिकारी पात्र लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *