एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में चौथे नम्बर पर आए सचिन चिलाना और दीक्षा ग्रोवर चिलाना
मैराथन दौड़ में 200 कारपोरेट घरानों की टीमों सहित 34 हजार लोगों ने लिया था हिस्सा
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 4 दिसंबर: एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा ले चौथे नम्बर पर आकर फरीदाबाद निवासी सचिन चिलाना और दीक्षा ग्रोवर चिलाना ने शहर का नाम गौरवान्वित किया है। डीएचएल कॉपोरेट द्वारा आयोजित इस मैराथन दौड़ में 200 कारपोरेट घरानों की टीमों सहित 34 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।
सचिन चिलाना व दीक्षा ग्रोवर चिलाना ने बताया कि वे सन् 2008 में विवाह बंधन में बंधे थे और सामाजिक व धार्मिक कार्यो में हिस्सा लेते हुए सदैव फिटनेस और खेल गतिविधियों में नियमित जुड़े रहे। साथ ही उन्होंने टाटा हिताची उपकरणों के निर्माण और टॉवर क्रेन के वितरण सम्बंधित अपनी कंपनी टाईम इम्प्रूवमेंट प्राईवेट लिमिटेड फरीदाबाद का प्रतिनिधित्व भी किया।
सचिन चिलाना ने बताया कि एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित हाफ मैराथन दौड़ के रूप में मान्यता प्राप्त है। सन् 2015 जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में उन्होंने 21.097 कि.मी का प्रदर्शन किया।
सचिन ने बताया कि मुझे व दीक्षा चिलाना को उनके टे्रनर भूपेन्द्र दलाल ने मैराथन दौड़ के लिए प्रशिक्षण दिया और इसमें साथी मित्र विशाल परनामी और निधि गुप्ता का पूरा सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि उन्हें आज जो भी उपलब्धि मिली है उसका श्रेय वह अपने कोच भूपेन्द्र दलाल को भी देना चाहेंगे जिनकी मेहनत इस मैराथन में रंग लायी। उन्होंने कहा कि वे एयरटेल और अन्य आयोजकों का भी आभार जताना चाहेंगे जिन्होंने अमेरिका से पेशेवरों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक सुनहरी मौका दिया।
अपनी जीत पर उत्साहित दीक्षा चिलाना ने कहा कि वह अपनी इस जीत को अपनी बेटियों मायरा व सिया व अपने परिवार को समर्पित करती हैं।
समाजसेवी आरके चिलाना ने कहा कि उनके लिए यह बहुत ही सुखद क्षण है जब उनके बच्चों ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से चिलाना परिवार व फरीदाबाद शहर का गौरव बड़ा है। इसके लिए वह सचिन व दीक्षा चिलाना को मुबारकबाद देते हैं। श्री चिलाना ने सचिन व दीक्षा चिलाना को आगामी प्रतियेागिताओं में विजयश्री का आशीर्वाद भी दिया।

सचिन चिलाना व दीक्षा चिलाना ने मैराथन दौड़ में किया शहर का नाम गौरवान्वित
Previous Postविपुल गोयल ने डीएलएफ सैक्टर-10 में सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
Next Postसुनीता दुग्गल हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरपर्सन नियुक्त
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023