महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 3 दिसंबर: विधायक विपुल गोयल के भतीजे एंव युवा नेता अमन गोयल सैक्टर-14 की डीएवी स्कूल के सामने 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क के उद्घाटन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना विधायक की प्राथमिकता है, शहर में समानरूप से विकास किया जायेगा, जिसमें सीवरेज, सड़क, पानी की लाईन व नाली का काम प्राथमिकता के आधार पर होगा, किसी भी सैक्टर को विकास से अछूता नही रहने दिया जायेगा। इससे पहले स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं के साथ अमन गोयल का स्वागत किया ओर सड़क के उद्घाटन के लिए यह कहते हुए आभार व्यक्त किया कि अब उनके छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी नही होगी। सड़क के उद्घाटन अवसर पर लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला । अमन गोयल ने उद्घाटन अवसर पर लोगों से अपील की है कि शहर के विकास के लिए सभी का योगदान जरूरी है ताकि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य समय पर पुरे हो सकें। क्षेत्र में जितने भी अधूरे कार्य पड़े हैं उन्हें पूरा करवाने के लिए प्रशासन को आदेश दिये गये हैं कि जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण करवाये जायें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हों। इस मौके पर सोम मल्होत्रा, पूर्व पार्षद वीके मखीजा, आरके सूद, आशा महरा, सतपाल सिंह, रूपेन्द्र कौर, रमेश बन्सल, कार्यकारी अभियन्ता व अन्य कार्यकर्ता थे!

Previous Postसब का साथ-सब का विकास की नीति पर चल रही है प्रदेश सरकार: खट्टर
Next Postआयशर स्कूल में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित
Related articles
ग्रीन बैल्ट में अवैध रूप से बने रास्ते को एसएचवीपी के अधिकारी करवाएगें बंद! जाने क्यों?
Aug 10, 2022