महेश गुप्ता
चंडीगढ़,17 नवम्बर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि प्रत्येक जिले का गजेटियर प्रत्येक जिले के पुस्तकालय और शैक्षणिक संस्थान में रखा जाना चाहिए ताकि विद्यार्थी और अन्य पाठक इससे लाभ उठा सकें।
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी आज यहां जिला पानीपत का गजेटियर का विमोचन करते हुए दी। इस अवसर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, मुख्य सचिव डीएस ढेसी, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व दलीप सिंह और स्टेट एडिटर-कम-सैकेटरी, राजस्व डॉ० सुप्रभा दहिया भी उपस्थित थी।
इस अवसर बोलते हुए वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि गजेटियर एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। इसलिए इसकी मार्केटिंग भी की जाएगी ताकि यह प्रदेश के सभी स्कूल, कालेजों और पुस्तकालयों में पहुंच सके।
बैठक में बताया गया कि गजेटियर संगठन ने 13 जिला गजेटियर, 2 राज्य गजेटियरों का सार संग्रह तथा इसके अतिरिक्त हरियाणा राज्य क्षेत्र से सम्बंधित विशेष महत्व के अनेक पुराने गजेटियरस व बंदोबस्त रिपोर्टस का पुन: प्रकाशन भी करवाया।
इस गजेटियर में जिला के भौगोलिक नक्शे, इतिहास, जनमानस, कृषि एवं सिंचाई, उद्योग, बैंक व्यवसाय, व्यापार एवं वाणिज्य, संचार प्रणाली, विविध व्यवसाय, आर्थिक प्रवृतियां, कानून व व्यवस्था और न्याय, सामान्य प्रशासन, राजस्व प्रशासन, शिक्षा एवं संस्कृति, चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य, सामाजिक सेवाएं, जन-जीवन, ऐतिहासिक महत्व व पर्यटन आर्कषण इत्यादि के स्थानों का धारा प्रवाह एवं सरल भाषा में दृष्टांत है। पानीपत का यह गजेटियर स्वतन्त्रता के पश्चात हुए राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक सुधारों पर भावपूर्ण समीक्षा के साथ-साथ प्रारंभिक काल से जिला व इसके लोगों के जीवन विकास के आंकड़ों द्वारा तत्थयात्मक लेखा प्रस्तुत करता है। यह दस्तावेज न केवल प्रशासकों, योजनकारों, अनुसंधान, विद्वानों व पत्रकार अपितु पर्यटकों तथा सामान्य जनों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदर्भ पुस्तिका के रूप में कार्य करेगा।

Previous Postनोटों की चमक के आगे निगम अधिकारियों को नजर नहीं आते हैं कोर्ट के आदेश
Next Postन्यू मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023