पत्रकार अपने कार्यो को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें: सौरभ भारद्वाज
सोशल मीडिया भी उभरकर सामने आ रही है: नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 16 नवम्बर:
शहर की सोशल मीडिया की ‘न्यू मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशनÓ (एनएमजेए)के सदस्यों ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए मंच के माध्यम से अपने-अपने विचार रखें।
इस अवसर पर एनएमजेए के प्रधान सौरभ भारद्वाज ने सभी पत्रकारों को प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस तभी सार्थक होगा, जब सभी पत्रकार अपने कार्यो को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे। प्रधान श्री भारद्वाज ने कहा कि आज के आधुनिक युग में सोशल मीडिया काफी प्रभावशाली होता जा रहा है। आज सोशल मीडिया में समाचार तुरन्त लोगों तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को अपने-अपने न्यूज पोर्टल को आधुनिक युग से जोड़ते हुए समाज में बदलाव करने की जरूरत है। हमें बिना द्वेष भावना के सामाजिक गतिविधि में रूचि भी दिखानी होगी तभी सोशल मीडिया से समाज का अहम् अंग कहा जाने वाला युवा जुड़ सकेगा।
इस अवसर पर एनएमजेए के कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि आज के आधुनिक युग में पत्रकारिता की परिभाषा बदल गई है, प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक मीडिया के साथ-साथ अब सोशल मीडिया भी एकाएक उभरकर सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को पत्रकारिता को एक मिशन मानते हुए बिना द्वेष भावना के सामाजिक बुराईयों के खिलाफ कार्य करना चाहिए और पीत पत्रकारिता से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रेस को चौथे स्तंम्भ का दर्जा हासिल है, इसके बावजूद हमें अपनी मर्यादाओं का भी ध्यान रखना होगा।
बैठक में एनएमजेए के महासचिव नरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, उप-प्रधान तिलक राज शर्मा, उप-प्रधान पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, मुखी दीपक कथूरिया, दुष्यंत त्यागी, योगेश गौतम व शिखा राघव ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया सबसे अधिक सक्रिय है। शहर में होने वाली प्रत्येक घटना की जानकारी सबसे पहले सोशल मीडिया पर सक्रिय पत्रकार प्रतिदिन लाखोंं पाठकों तक पहुंचा रहे हैं। सरकार, राजनैतिक संगठन और सामाजिक संगठन सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।NMJA (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *