महेश गुप्ता
चंड़ीगढ़, 16 नवम्बर:
सर्व शिक्षा अभियान के अतंर्गत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को हरियाणा सरकार द्वारा नियुक्ति-पत्र जारी कर दिए गए हैं। कई माह से नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं ने इस संबंध में आज मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव से मिलकर सरकार का आभार जताया। यादव ने आश्वासन दिया कि जिन महिला ब्लॉक रिसोर्स पर्सन को उनके गृह जिले में नियुक्ति नहीं मिली है आगामी 2-3 दिनों में उनको गृह जिले अलाट कर दिए जाएंगे।
ज्ञात रहे कि ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति देने में काफी अड़चनें आ रही थी। ये उम्मीदवार मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव से मिले जिन्होंने इनकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाई। इसके बाद मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के आदेश पर कार्रवाई शुरू हुई। ओएसडी यादव ने विभागीय कार्रवाई को पूरी करवाकर नियुक्ति पत्र दिलवाए।
नियुक्ति पाने वाले रणबीर सिंह, विनोद कुमार, सुनील कुमार, वंदना सैनी, सीमा, पायल, भूपिंद्र कौर, देशराज कंबोज, धर्मेंद्र, प्रवीन कुमार, मंजीत कौर, पृथ्वी सिंह, संजीव कुमार समेत अन्य आवेदकों ने कहा कि गत् कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में फरवरी 2014 में सर्व शिक्षा अभियान के अतंर्गत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे और जून 2014 में लिखित परिक्षा आयोजित की गई थी। परंतु उस सरकार के चहेते यह परिक्षा पास नहीं कर पाए तो परिणाम ही नहीं निकाला गया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने बिना भेदभाव के ईमानदारी का परिचय देते हुए उसी लिखित परिक्षा का परिणाम घोषित कर दिया और अब नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए हैं। ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों ने दीवाली के शुभ अवसर पर इस नियुक्ति पत्र को तोहफा बताया और कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल वास्तव में शिक्षा के क्षेत्र में नए सुधारों के पक्षधर हैं। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा तथा ओएसडी जवाहर यादव का धन्यवाद किया और कहा कि वे भी अब अपनी ड्यूटी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों ने बताया कि कुछ महिला उम्मीदवारों को उनके गृह जिला से दूर नियुक्ति दी गई है। इस पर श्री यादव ने कहा कि आगामी 2.3 दिनों में उनको गृह जिले अलाट कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *