सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 16 नवम्बर:
सेक्टर-41 स्थित सेंट जोंस स्कूल परिसर के बाहर अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने सत्र के बीच में बच्चों की ड्रैस चेंज करने का नोटिस जारी कर दिया है। सत्र में बीच में लिया गया यह फैसला अभिभावकों पर आर्थिक बोझ हैं। अभिभावकों ने ड्रैस चेंज करने का विरोध जताया। सोमवार को काफी संख्या में अभिभावक स्कूल परिसर के बाहर एकत्रित हुए और ड्रैस चेंज करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया। अभिभावकों ने बताया कि अभी कई अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए पिछले साल ही सर्दियों की ड्रैस नई खरीदी थी लेकिन अब स्कूल प्रशासन ने ड्रैस चेंज का नोटिस जारी कर दिया है। ऐसा करने से उन पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा जो डै्रस अब चेंज की गई है, उसकी कीमत 6000 रुपए है, जोकि अभिभावकों पर अनावश्यक बोझ डाला जा रहा है। अभिभावक गुलशन भाटिया, यशबीर चपराना, अमरजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह, विजय कुमार, राजकुमार गोयल, चरणजीत सिंह, सतीश अदलक्खा, अमित, ललित फागना व विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि अभी दिवाली की छुट्टियों से पूर्व स्कूल प्रबंधन की तरफ से उन्हें नोटिस मिला कि बच्चों की सर्दियों की ड्रैस चेंज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के कारण वैसे ही खर्चा बढ़ जाता है, उस पर स्कूल द्वारा भेजा गया यह नोटिस उन पर आर्थिक मार है। उन्होंने कहा कि वह अब सत्र के बीच में ड्रैस नहीं खरीदेंगे।
full1804

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *