सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 16 नवम्बर: पहले बोन मैरो डोनर रजिस्ट्रेशन कैंपेन की अपार सफलता के बाद जीनवदयीनी सोशल फाउंडेशन दूसरे बोन मैरो डोनर रजिस्ट्रेशन कैंपेन का आयोजन करने जा रही है। 18 नवंबर 2015 को इस कैंपेन का आयोजन डॉ० ओपी भल्ला फाउंडेशन के द्वारा मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी में सुबह 10 बजे किया जाएगा।
इस कैंपेन को तकनीकी सहयोग ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिज के द्वारा मिलेगा। कैंपेन का उद्देश्य युवाओं को ब्लड से जुड़ी बीमारियों जैसे ब्लड कैंसर, थैलिसिमिया, एनीमिया आदि के बारे मे जागरूक करना है। कैंपेन में डॉक्टरों के पैनल में एम्स के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसप्लांट इम्यूनोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजैनिटिक्स डॉ० उमा कंगा शामिल रहेंगी। कार्यक्रम में ब्लड से जुड़ी बीमारियों के बारे व उनकी उपलब्ध इलाजों के बारे मे चर्चा होगी। जीवनयीनी ने अपने पहले कैंपेन में 36 बोन मैरो डोनर रजिस्टर कर एशियन इंडिया डोनर मैरो रजिस्ट्र में नाम दर्ज कराया था। इस सफलता के बाद ही जीवनदयीनी दूसरे कैंपेन की मदद से इस संख्या को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती है।
