29वें अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की सीडी सीमा त्रिखा तथा सुमिता मिश्रा सिंह ने की चाईना में रिलीज
नवीन गुप्ता
चाईना/फरीदाबाद, 15 नवम्बर
: विश्वख्याति प्राप्त अंतराष्ट्रीय स्तर के सूरजकुंड मेले को अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने और चाईना के लोगों को इस मेले के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हरियाणा पर्यटन निगम के अधिकारियों ने वहां 29वें अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की सीडी को रिलीज किया। यह सीडी चाईना में चाईना इंटरनेशनल टूरिज्म मार्ट (सीआईटीएम) में भारत देश के पैवेलियन में लगे हरियाणा पर्यटन निगम के स्टॉल पर हरियाणा के पर्यटन मंत्री प्रो० रामबिलास शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, पर्यटन निगम की प्रधान सचिव सुमिता मिश्रा सिंह, एमडी विकास यादव आदि ने रिलीज की। यह सीडी वहां चीन के लोगों को वितरित भी की गई ताकि चीन के लोगों में इस सीडी को देखने के बाद सूरजकुंड मेला देखने के प्रति दिलचस्पी बढ़े।
गौरतलब रहे कि हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा पर्यटन निगम ने इस बार अंतराष्ट्रीय स्तर के सूरजकुंड मेले में चीन का अपना कंट्री पार्टनर बनाया है। इसी के चलते मेले की तैयारियों, वहां की संस्कृति को देखने तथा चीन को इस मेले में आमंत्रित करने के लिए हरियाणा के पर्यटन मंत्री प्रो० रामबिलास शर्मा की अगुवाई में अधिकारियों का एक दल पांच दिन की यात्रा पर चीन गया हुआ है। इस दल में प्रो० रामबिलास शर्मा के अलावा पर्यटन निगम की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, प्रधान सचिव सुमिता मिश्रा सिंह, एमडी विकास यादव, सीमा त्रिखा की बहन प्रिया बब्बर आदि शामिल हैं।
इस कड़ी में पर्यटन निगम के इन अधिकारियों ने भारत और हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चीन कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव ली जिहेंग तथा वहां के पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ कुन्मिंग (युन्नान, चीन) में एक बैठक भी की तथा उन्हें मेले में आने का निमंत्रण भी दिया। बैठक में भारत के पर्यटन मंत्री डॉ० महेश शर्मा तथा युन्नान,चीन के प्रधान सचिव काओ जिआनफेंग भी उपस्थित थे।
पर्यटन विभाग के इस दल ने वहां सीआईटीएम में चाईना के कलाकारों द्वारा अपनी वेशभूषा में किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनन्द लिया।
पर्यटन निगम की प्रधान सचिव सुमिता मिश्रा सिंह ने बताया कि उनके इस चीन दौरे में उन्हें जहां चीन सरकार का पूरा साथ मिल रहा है वहीं अंतराष्ट्रीय स्तर के हमारे सूरजकुंड मेले का अच्छा रिस्पोंस भी मिल रहा है।
मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा व प्रिया बब्बर को चाईना जाते समय फरीदाबाद के स्थानीय भाजपा नेता जोगेन्द्र चावला एडवोकेट, राजकुमार वोहरा, अमित आहूजा आदि उनके समर्थकों ने उन्हें एयरपोर्ट पर विदा किया।12219339_421446311374653_4198391673752231880_nIMG-20151115-WA000012249803_1691351707801308_386849503399431290_n

12250096_1691624071107405_1399249432231674649_n

IMG-20151115-WA0001

IMG-20151115-WA0002

IMG-20151115-WA0003

12219400_1691623987774080_4985985461535135429_n

12235067_421446201374664_8756624748701360852_n

12243031_421446238041327_380827257341630998_n

12246901_1691623997774079_5507905299879995299_n12227717_1691014431168369_7527093805474910484_n

12243168_1691014447835034_2721253841080148515_n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *