सोनिया शर्मा
चण्डीगढ़, 14 नवम्बर:
वर्तमान खरीफ मौसम के दौरान हरियाणा की मंडियों में अब तक 51.92 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है, जबकि गत् वर्ष इसी अवधि के दौरान 38.84 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई थी।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल आवक में से सरकारी खरीद एजेन्सियों द्वारा 41.77 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है जबकि शेष मिलर्स व डीलर्स द्वारा धान की खरीद की गई है।
उन्होंने खरीद की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 19.03 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हैफेड द्वारा 14.80 लाख मीट्रिक टन से अधिक, कृषि उद्योग निगम द्वारा 4.32 लाख मीट्रिक टन से अधिक और हरियाणा भण्डारण निगम द्वारा 3.60 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की गई है।
उन्होंने धान आवक के बारे में विस्तार से बताया कि अब तक जिला करनाल सर्वाधिक 11.23 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक के साथ अग्रणी है। इसके उपरान्त जिला कुरूक्षेत्र में 10.07 लाख मीट्रिक टन से अधिक, अम्बाला में 6.67 लाख मीट्रिक टन से अधिक, कैथल में 6.37 लाख मीट्रिक टन से अधिक, फतेहाबाद में 4.52 लाख मीट्रिक टन से अधिकए यमुनानगर में 4.41 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सोनीपत में 1.38 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पंचकूला में 1.23 लाख मीट्रिक टन से अधिक, सिरसा में 1.69 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जींद में 2.15 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पलवल में 1.16 लाख मीट्रिक टन से अधिक, हिसार में 39.569 मीट्रिक टन, फरीदाबाद में 23,071 मीट्रिक टन, रोहतक में 20,212 मीट्रिक टन, गुडगांव में 3544 मीट्रिक टन, मेवात में 4245 मीट्रिक टन और झज्जर में 10,290 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।
उन्होंने बताया कि मानदंड पूरा करने वाली फसल के एक.एक दाने की खरीद की जा रही है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी फसल को साफ व सूखाकर लाएं ताकि इसके भंडारण में नमी जैसी किसी प्रकार की समस्या न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *