सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 10 नवम्बर:
तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दिवाली उत्सव बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के नन्हें-मुन्हें छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन सभी कार्यक्रमों में रामलीला जीवंत मंचन ने सबका मनमोह लिया।
इस मौके पर रामायण पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन और सीता के नाम से पांच टीमों ने भाग लिया। इन पांच टीमों से सीता टीम विजयी रही, जबकि भरत टीम दूसरे स्थान पर रही।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन वाईके माहेश्वरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पटाखे रहित दिवाली मनाए, क्योंकि पटाखों से वातावरण में प्रदूषण की मात्रा काफी बढ़ जाती है जो मानव सहित सभी जीवों के लिए खतरनाक होती है। अंत श्री माहेश्वरी व विद्यालय की प्रधानाचार्या डिंपल खुराना ने विजेता टीम व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा सभी स्टॉफ सदस्यों व छात्रों को दिवाली की बधाई दी।
Photo-2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *