सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 9 नवंबर: बीके हाई स्कूल में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेहा,चांदनी,और अनुपम अध्यापिकाओं के नेतृत्व में बच्चों ने एक भव्य रंगोली बनाई। रंगोली बनाने के लिए बच्चों का समय निर्धारित किया गया था और इसी निर्धारित समय में बच्चों ने यह रंगोली बनाई।
दीपावली के त्यौहार में रंगोली बनाना एक परम्परा है और सभी अध्यापिकाओं और बच्चों ने इसी परम्परा को आगे बढ़ाया है।
इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों में टीम कार्य, समन्वय, एकता , सहयोग की भावना जागृत हुई। यह भव्य रंगोली बनाने का सपना स्कूल की प्रिंसिपल सुरंभि श्योराण का था जिसे सभी अध्यापिकाओं और बच्चों ने मिलकर पूरा किया।
अंत में बीके हाई स्कूल के एमडी भूपेन्द्र श्योराण ने सभी की सराहना की और सबको यह विश्वास दिलाया कि इसी प्रकार की क्रिया क्लापों का आयेाजन होता रहेगा जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा।
