महेश गुप्ता
चंडीगढ़, 8 नवंबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान राज्य पुलिस बल के आधुनिकीकरण की योजना के तहत विभिन्न यंत्रों की खरीद के लिए 2.83 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह राशि पुलिस यंत्र, सम्पर्क यंत्र और एफएसएल यंत्रों की खरीद पर खर्च की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 17.10 लाख रुपये की राशि पुलिस यंत्रों जैसे कि विडियो कैमरा और डिजिटल कैमरा इत्यादि पर पुलिस स्टेशनों पर रखने के लिए खर्च की जाएगी। इसके अलावा 67.60 लाख रुपये की राशि सम्पर्क यंत्रों जैसे कि टैट्रा 10 वॉट बेस रेडियो और 1.8 वॉट हैंड हैल्ड टेट्रासेट की खरीद पर खर्च की जाएगी।
उन्होंने बताया कि एफएसएल यंत्रों जैसे कि स्कैनिंग माइक्रोस्कोप एलईडी टीवी सहित, सेंटरी फ्यूज मशीन थर्मोस्टेट सहित, गैस लिक्विड मास स्पैक्ट्रोफोटोमीटर, आईकेएआर लैब, कम्प्यूटरीकृत पॉलीग्राम मशीन और फोटोग्राफी सेट, डिजिटल एसएलआर और स्टीरियो जूम ट्रिनोक्यूलर माइक्रोस्कोप सहित खरीदने के लिए 1.99 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

Previous Postअंबाला कैंट में पहला स्टेट स्पाईनल इंजरी सैंटर खोला जा रहा है
Next Post25 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन 22 को
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023