महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 7 नवंबर:
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ओल्ड फरीदाबाद चौथे दिन छात्रों ने मुख्य बाजार में पटाखा मत जलाओ रैली निकाली
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद में छात्र स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों, जूनियर रैडक्रास, हरियाणा नवयुवक कला संगम महम की विद्यालयी इकाई तथा सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड के बैनर तले हरियाणा राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड फरीदाबाद के सौजन्य से प्राचार्या संदेश सोलंकी की अघ्यक्षता में दीपावली के श्ुाभ अवसर पर आज लगातार चौथे दिन पटाखा न जलाओ अभियान के अन्र्तगत जागरूकता रैली मुख्य बाजार, अनाज मंडी, पुरानी सब्जी मंडी ,सर्राफ मार्किट, लिंक रोड़, गोपी कालोनी चौक, प्रेम प्रकाश आश्रम, तालाब वाली गली एवं ओल्ड फरीदाबाद की विभिन्न कालानियों से होती हुई विद्यालय पहुचीं। विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, जूनियर रैडक्रास तथा सैंट जान एंबुलैंस बिग्रेड प्रभारी तथा अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा, रूप किशोर शर्मा तथा डा० रूद्र दत्त शर्मा ने रैली का नेतृत्व ने किया।
आज विशेष अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड फरीदाबाद के अभियन्ता सचिन मिश्रा और आकंाक्षा, प्राचार्या संदेश सोलंकी व बिजेन्द्र सिंह डीपी ने पटाखा न जलाओ रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्राचार्या संदेश सोलंकी ने बताया कि वातावरण में विषैली एवं हानिकारक गैसों और प्रदूषण से हम बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। विद्यालय के छात्रों द्वारा 10 तारीख तक पटाखा न जलाओ रैली प्रतिदिन निकाली जा रही है ताकि लोगों में जागरूकता बढ़ती रहे। छात्रों की पटाखा न जलाओं रैली में छात्र ने स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से संदेश दिया कि पटाखे मत छुड़ाओ, पर्यावरण बचाओ, लडडू बर्फी खूब खाओ पेड़ लगाएंगे पैसे बचाएंगे और पटाखे नहीं छुडाएंगे, पटाखे नही जलाएंगे पर्यावरण स्वच्छ बनाएंगे, और नही अब और नही घुआं धमाका और नही, प्रदूषण रहित दीवाली हम सब की खुशहाली तथा दीवाली दीपों का त्यौहार पटाखों से न करें बेकार आदि बोलते हुए सभी लोगों को जागरुक करते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर सचिन मिश्रा, आकंाक्षा, रविन्द्र कुमार मनचन्दा, संदेश सोलंकी, बिजेन्द्र सिंह डीपी, सुशील कुमार, एसएस राणा, मन्जीत सिंह,जयदीप पीटीआई व देवी लाल ने अपील की कि वे दूसरों को भी पटाखे न जलाने के लिए कहें। प्राचार्या संदेश सोलंकी और रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने सभी अतिथियों, अध्यापकों तथा छात्रों का लोगों को पटाखा न जलाओं का सन्देश देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा छात्रों को पेड़ लगाने का सन्देश दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *