BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

52 लाख रूपये की लागत से विकास कार्यो का शुभारंभ किया देवेन्द्र चौधरी

सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 6 नवम्बर:
तिगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास की किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जायेगी यह उदगार केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर के सुपुत्र देवेन्द्र चौधरी ने तिगांव विधानसभा के गांव तिगांव, लहडौला व भैंसावाली में लगभग 52 लाख रूपये के विकास कार्यो के शुभारंभ अवसर पर कहे।
इस मौके पर उनके साथ रविन्द्र त्यागी मंडल अध्यक्ष तिगांव, ज्ञानेंद्र नागर, सतपाल भाटी, बीडीओ उपस्थित थे। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने भैंसावाली में बारात घर के लिए 5 लाख रूपये, भैंसावली से अल्लीपुर घरोडा जाने वाले 11 लाख के रास्ते 5 का रास्ता का उदघाटन, लहडौला से भूले नम्बरदार कालोनी का रास्ता 15 लाख, तिगांव भगलापट्टी बारात घर 10 लाख रूपये, साढे पांच लाख रूपये का रास्ता का शुभारंभ किया।
देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि पहली बार देश व प्रदेश में एक समान विकास कार्य हो रहे है जिसका श्रेय देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर सहित राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व को जाता है। जिनके दिशा निर्देशों व कार्यप्रणाली से आज हर वर्ग काफी खुश है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को कमी देश व प्रदेश में किसी भी प्रकार की नहीं रहेगी यह भाजपा का वादा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता पर आसीन होने से पूर्व जनता से जो भी वायदे किये थे उन सभी वायदों को आज क्रमबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है और हर वर्ग इस सरकार की कार्यप्रणाली से खुश है।
इस अवसर पर ग्रमीणों ने देवेन्द्र चौधरी से गांव में कुछ और मांगे भी रखी जिन्हें उन्होंने जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मोके पर राजेन्द्र नागर, हरिचंद भड़ाना, राजेश, पप्पू सरपंच, जगत आर्य, सतबीर नागर सुबेदार नत्थी उपसरपंच, महेन्द्र नम्बरदार, डी पीनागर, सुमेश नागर, देवीराम नागर, चन्द्रपाल नागर, शोभा महाशय, जगमाल नम्बरदार, ज्ञानेन्द्र नागर, देविन्द्र नागर, प. मा. रति चंद, ज्ञानी, नत्थी सरपंच, बलजीत नागर, परमजीत, वेदपाल, विनोद नागर, कुलदीप अधाना, धमेन्द्र नागर, कृपाल भड़ाना, आजाद सरपंच, देवीराम सूबेदार, भूले नम्बर दार, रविन्द्र नागर, महाशय राजपाल, प० देवीचंद नागर, ज्ञानेन्द्र नागर, जगमाल नम्बरदार, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *