नवीन गुप्ता
पलवल, 5 नवम्बर: एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन द्वारा दो-दिवसीय इंटरकॉलेज फेस्ट ऐवेन्स-2015 का आग़ाज यहां कॉलेज परिसर में बड़ी धूमधाम से हुआ। दिवाली के अवसर पर आयोजित हुए इस भव्य समारोह में पहले दिन कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। कार्यक्रम का शुभारंभ बेहद उत्साहवद्र्धक एवं मनोरंजक तरीके से किया गया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन विनय गुप्ता, एडवोकेट नितेश गुप्ता ट्रस्टी, बीएसए कॉलेज के वाईस चेयरमैन तपेश गुप्ता, एईआई के डॉयरेक्टर प्रो. आरएस चौधरी, एआईई की प्राचार्या डा. श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती नीलम सिंगला एवं एआईपी की प्राचार्या श्रीमती अपर्णा राणा तथा दिव्या वर्मा विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन ऋषभ व आशीष ने किया। कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर अरविन्द्र कौर, नेहा आर्या व दीप्ती शर्मा थी।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई तत्पश्चात् संस्थान के निदेशक प्रो० आरएस चौधरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तकनीकी संस्थानों में आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुये इन कार्यक्रमों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये एक उचित माध्यम बताया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाऐं दी।
इस इंटरकॉलेज फेस्ट कार्यक्रम के पहले दिन पलवल, फरीदाबाद, गुडग़ांव, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा आदि स्थानों के लगभग 40 कॉलेजिज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। फेस्ट में एकल नृत्य, एकल गायन, युगल गायन, युगल नृत्य, वाद-विवाद, समूह-चर्चा, कविता लेखन एवं प्रस्तुतीकरण, पोस्टर मेकिंग, फेस पेण्टिंग, नेल आर्ट, न्यूजपेपर कॉस्ट्यूम, मेंहदी, रंगोली, लेमन रेस, सैक रेस, थ्री लैग्ड रेस, डक रेस इत्यादि प्रतियोगिताओं में इन छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। पूरा कार्यक्रम बेहद मनोरंजक एवं उत्साहवद्र्धक था विशेषकर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये नृत्यों ने तो सबको रोमांचित कर दिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत गीतों पर पूरा एडवांस्ड परिसर झूम उठा। एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाया गया दीवाली मेला सबके आर्कषण का केन्द्र रहा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समानान्तर चल रही खेल प्रतियोगिताओं में भी आनन्द अपने चरम पर था।
कॉलेज में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान एकल नृत्य में तुषार को, युगल नृत्य में अमन एवं बलविन्द्र को विजयी घोषित किया गया। क्लैश ऑफ टाइटन्स (इंगलिश डिबेट) में मोहित एवं रवि को, हिन्दी वाद-विवाद में कुसम एवं कोनिका को जीत हासिल हुई। लेमन रेस में प्रदीप को, सैक रेस में अतुल को विजय प्राप्त हुई। संस्थान के चेयरमैन विनय गुप्ता द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस दो-दिवसीय इंटरकॉलेज फेस्ट ऐवेन्स-2015 का दूसरा दिन यानि कल 6 नवम्बर विशेष आर्कषण का केन्द्र रहेगा। इस दिन जस्सी गिल एवं बब्बल राय संस्थान परिसर में अपनी लाईव प्रस्तुति देंगे।
