सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 4 नवंबर:
देश की प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल रिटेल कंपनी टेक्नोकार्ट इंडिया लिमिटेड ने डिजि वल्र्ड और नेक्सट के 4 रिटेल आउटलेट्स पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जो कि फरीदाबाद, दिल्ली, होशियारपुर और कलोल में स्थित हैं। ग्राहकों ने इस मार्केटिंग ऑफर में पूरे उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया और अपने लिए होंडा एक्टिवा जीता। इन सभी 4 जगहों पर भाग्यशाली विजेताओं को ईनाम के तौर पर होंडा एक्टिवा की चाबियां प्रदान की गईं। इन चार विजेताओं में फरीदाबाद की सुश्री जिनी फ्रांसिस, कलोल, गुजरात से अश्विन, होशियारपुर, पंजाब से नीरज चौहान और दिल्ली से सुरेंद्र बेदी शामिल हैं।
अपने ग्राहकों को एक नया और शानदार अनुभव देने की अपनी इस अद्वितीय पेशकश पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के सीईओ संजय करवा ने कहा कि जिस प्रकार से ग्राहकों ने इस प्रमोशनल प्रोग्राम में हिस्सा लेते हुए प्रतिक्रिया दी है, वह शानदार है। हम अपने ग्राहकों के लिए इस प्रकार के प्रमोशंस को प्रस्तुत करते हुए हमेशा ही बेहद खुशी महसूस करते हैं। हमारा हमेशा से ये उद्श्य रहा है कि ग्राहकों को हमेशा हरसंभव बेहतरीन ग्राहक अनुभव प्रदान किया जाए। प्रतियोगियों में ये लक्की ड्रॉ काफी अधिक हिट रहा है और हम सभी विजेताओं को दिल से बधाई देना चाहते हैं।
इस मौके पर विजेता फरीदाबाद से विजेता जिनी फ्रांसिस ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि मुझे डिजी वल्र्ड के लक्की ड्रॉ में होंडा एक्टिवा जीतने का मौका मिला है। मेरे लिए ये एक शानदार अनुभव है।
कंपनी की इस स्कीम का उद्श्य सभी क्षेत्रों में स्थित आउटलेट्स पर ग्राहकों की आमद को बढ़ाना है। इस समय टेक्नोकार्ट इंडिया लिमिटेड के 700 से अधिक आउटलेट्स है और कंपनी द्वारा डिजीवल्र्ड के नाम से फरीदाबाद, दिल्ली, होशियारपुर और कलोल में अगले तीन महीनों में 10 और आउटलेट्स खोलने की योजना है।
टेक्नो कार्ट इंडिया लिमिटेड: परिचय
टेक्नो कार्ट, वीडियोकॉन ग्रुप की रिटेल चेन है जो कि नेक्सट रिटेल, प्लेनेट एम और डिजिवल्र्ड जैसे अपने ब्रांड्स के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन फार्मेट्स में कारोबार का संचालन करती है। वर्तमान में टेक्नो कार्ट, समूह के सभी रिटेल कारोबार उपक्रमों का पूरा बैकएंड संचालन को संभालती है और एक समान सोर्सिंग प्लेटफार्म को बनाकर ग्राहकों की पहुंच,अनुभव और पैसे का पूरा मूल्य प्रदान करने का उद्ेश्य लेकर आगे बढ़ रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि सभी रिटेल ब्रांड्स मिल कर वित्तीय वर्ष 2015 की समाप्ति तक 2000 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज करने में सफल रहे। सभी प्रमुखर ईकॉमर्स पोर्टल्स पर टीकेआईएल आपरेशन की कुल स्टोर्स की संख्या 1200 से अधिक है और ऑनलाइन उपस्थिति लगातार बेहतर हो रही है।
नेक्सट रिटेल भी मल्टी ब्रांड अप्लाएंसेज की बिक्री और टीवी की बिक्री पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर रहा है और 250 से अधिक कंपनी ओन्ड स्टोर्स और 400 फ्रैंचाइज आउटलेट्स पर इनकी बिक्री की जा रही है। इसके साथ सेल फोन गेमिंग टॉयज फार्मेट आदि को 75 से अधिक कंपनी ओन्ड प्लेनेट एम स्टोर्स पर बेचा जा रहा है। डिजिवल्र्ड, जो कि अभी तक सिर्फ वीडियोकॉन ग्रुप ब्रांड्स की बिक्री ही करता था, पर हाल ही में स्टोर्स पर सैमसंग और पैनासोनिक ब्रांड्स के उत्पादों की बिक्री भी शुरू की गई है। ब्रांड के साथ 500 से अधिक फ्रैंचाइज रन स्टोर्स भी हैं और 40 कंपनी आउटलेट्स का भी संचालन किया जा रहा है।
निरंतर आगे बढ़ते हुए टीकेआईएल लगातार अपने मुख्य कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री को आगे बढ़ा रहा है जैसे कि टीवी रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर्स, वॉशिंग मशींस, छोटे घरेलू उपकरण जैसे माइक्रो वेव ओवन्स, कूलर्स, फास्ट मूविंग गुड्स जैसे टॉयज, टी-शट्र्स आदि और इन सभी को ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से बेचा जा रहा है।
20151104_130643

002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *