सोनिया शर्मा
चंडीगढ़, 4 नवंबर- हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री बिक्रम सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पिछले 4-5 सालों से बंद भूना सहकारी चीनी मिल के कर्मचारियों को उनकी योग्यता के अनुसार सहकारिता विभाग में समायोजित किया जा रहा है।
श्री यादव ने बताया कि पिछली सरकार ने इस सहकारी चीनी मिल भूना को निजी हाथों में दे दिया था, जिससे इन कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया था और कर्मचारी अदालतों की शरण में जा रहे थे। हमारी सरकार ने सत्ता संभालते ही पिछली सरकार की डील को रद्द करके और इन कर्मचारियों की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर लेकर उसका निपटान शुरु किया। आरंभ में इस चीनी मिल के 47 कर्मचारियों को उनकी योग्यता के अनुसार सहकारिता विभाग में नियुक्ति दी गई। इसी प्रकार दूसरे चरण के दौरान 78 और कर्मचारियों को सहकारिता विभाग में नियुक्ति देकर दिवाली का तौहफा दिया जा रहा है। क्योंकि एक बेरोजगार व्यक्ति के लिए दीवाली के अवसर पर इससे बड़ा तौहफा नहीं हो सकता। इसके अलावा शेष बचे कर्मचारियों के मामले को भी प्राथमिकता के आधार पर लिया जा रहा है।

चीनी मिल कर्मचारियों को तोफा योगयता अनुसार किया जाएगा सहकारिता विभाग में समायोजित
Previous Postफरीदाबाद की जिनी फ्रांसिस ने जीता होंडा एक्टिवा
Next Postगीतकार नरेंद्र चंचल से मिले थैलासीमियाग्रस्त बच्चें
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023