सोनिया शर्मा
पलवल, 3 नवम्बर: महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में आज अतिरिक्त उपायुक्त डॉ० गरिमा मित्तल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खण्ड पलवल व पृथला की आंगनवाड़ी व आशा वर्करों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्याशाला में दोनों खण्डों की लगभग साढ़े 500 आंगनवाड़ी व आशा वर्करों ने भाग लिया।
डॉ० मित्तल ने आंगनवाड़ी व आशा वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि वे गांवों में स्वच्छता व घरों में शौचालय बनवाने के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता उत्पन्न करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ-भारत मिशन को कार्यरूप देना अत्यन्त महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में गांवों को खुले में शौच करने से भी मुक्त किया जाना है।
कार्यशाला में सहायक परियोजना अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन पलवल नवीन शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन स्कीम पर विस्तार प्रकाश डालते हुए कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत घरों में शौचालय के निर्माण के लिए प्रत्येक लाभपात्र को 12 हजार रूपए प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिसमें 10 हजार रूपए शौचालय व 2 हजार रूपए वासपेशन व पानी की व्यवस्था के लिए दिए जाते है। कार्यशाला में पीओआईसीडीएस तरूलता तथा दोनों खण्डों की सीडीपीओं तथा जिला सहायक समन्वय कैलाश भी उपस्थित थे।
