नवीन गुप्ता/देशपाल सौरोत
पलवल, 3 नवम्बर: दिवाली के अवसर पर एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन में एक दो-दिवसीय इंटरकॉलेज फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दोनों दिन पूरी तरह मस्ती व धमाल का माहौल होगा। 5 व 6 नवम्बर को होने वाले इस फेस्ट में फिल्मी कलाकार और कालेज की छात्र-छात्राएं अपनी कला व प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे। कॉलेज प्रवक्ता ऋचा गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में म्यूजिक एंड मस्ती, फन एंड फ्रोलिक, बीट्स ऑफ ढोल, डीजे मस्ती तथा गेम्स आदि की भरमार होगी जिसका छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में आनंद उठाएंगे। 6 नवम्बर को कॉलेज परिसर में स्टॉर नाइट का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें पंजाबी सिंगर जस्सी गिल और बब्बल रॉय पंजाबी गानों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
कॉलेज प्रवक्ता के मुताबिक इंटरकॉलेज फेस्ट के पहले दिन 5 नवम्बर को होने वाले कार्यक्रमों में फेश ऑफ सोलो, वाद-विवाद, ग्रुप डिस्कशन, पेन्ट्रा, फेस पेंटिंग, नेल आर्ट, न्यूजपेपर कास्ट्यूम, मेहंदी, रंगोली, लेमन रेस, सेक रेस जैसी एक्टिविटी अलग-अलग स्टेजों पर होंगी जिसमें कॉलेज के विद्यार्थी भाग लेंगे।
इसके अलावा दूसरे दिन होने वाली एक्टिविटियों में एमएस ऑफिस एक्सीलेंस, टेक्नीकल क्वीज, टेक्नीकल रोल प्ले, लेन गेमिंग, कोरियोग्राफी, नुक्कड़ नाटक तथा डक रेस आदि प्रोग्राम शामिल होंगे।

Previous Postकृष्णपाल गुर्जर ने किया हरियाणा की पहली थ्री डी कैथ लैब मशीन का शुभारंभ
Next Postस्वच्छ-भारत मिशन के तहत गांवों को खुले में शौच करने से भी मुक्त करवाना है: गरिमा मित्तल
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023