सोनिया शर्मा/जस्प्रीत कौर
पलवल, 2 नवंबर: बीके सीनियर सैकेंडरी स्कूल शिव विहार की कमेटी द्वारा दादा कप बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 7 व 8 नवंबर का होना निश्चित किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कौशिश ने बताया कि दादा कप बैडमिंटन प्रतियोगिता देवी प्रसाद सचान की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 व 8 नवंबर को हर्र्षोउल्लास के साथ कराई जाएगी। इसमें पलवल, होडल, हथीन उपमंडल के विद्यालयों से टीमें आती हैं और प्रतियोगिता में भाग लेती है। सभी विद्यालय 4 नवंबर तक अपना नामांकन करा सकते है।

Previous Postपीठाधीश्वर पुरुषोत्तमाचार्य बने प्रहलाद शर्मा और मां अशरफी देवी की लड़ाई अब सड़कों पर
Next Postमहाराजा अग्रसेन की जयंती पर विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन
Related articles
ग्रीन बैल्ट में अवैध रूप से बने रास्ते को एसएचवीपी के अधिकारी करवाएगें बंद! जाने क्यों?
Aug 10, 2022