BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के पद्क विजेताओं को केन्द्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 31 अक्तूबर:
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा और आधुनिक सुविधाओं से जोड़कर उनके स्वर्णिम भविष्य को सुनिश्चित करने का कार्य कर रहा है। उक्त विचार केंद्रीय सामाजिक आधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हरियाणा ओपन वूमैन आरचरी चैंपियनशिप में सफलता प्राप्त कर प्रदेश में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रकट किए। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में तो नित नए आयाम छू रहा है लेकिन उससे भी बढ़कर वे स्कूल प्रशासन की उस सोच की सराहना करना चाहेंगे जिसमें उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों एव अन्य एक्सर्टा कैरिकुलर एक्टिविटीज में भी प्रोत्साहित किया। उसी सोच का परिणाम है कि स्कूल के छात्र आज देश और प्रदेश में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि उन्हें यह जानकार काफी हर्ष हुआ है कि जिस प्रकार केन्द्र और राज्य सरकार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओÓ अभियान के तहत लड़कियों की शिक्षा और बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है उसी प्रकार स्कूल भी लड़कियों को मुफ्त एडमीशन और छात्रवृत्ति सुविधाएं देकर सरकार के प्रयासों को सफल करने की कोशिश कर रहा है।
कृष्णपाल गुर्जर ने इस अवसर पर हांसी में आयोजित हरियाणा ओपन वूमैन आरचरी चैंपियनशिप में अंडर 14 वर्ग के रिकर्व राउण्ड में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली छात्रा आर्ची, अंडर 17 वर्ग के रिकर्व राउण्ड में रजत पदक विजेता रितीका और अंडर 17 वर्ग के टीम इवेंट में रजत पदक जीतने वाली स्कूल की छात्रा शीवा को सम्मानित किया। इसके बाद ये छात्राएं जमशेदपुर, झारखण्ड में आयोजित होने वाली स्कूल नेशनल गेम्स में हिस्सा लेंगी।
इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि उनके स्कूल का हमेशा से ही यह प्रयास रहा है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में नैतिक गुण भी विकसित किए जाएं। ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। खेलों से बच्चोंं में अनुशासन, संयम, कठिन श्रम, जीतने का जस्बा, भाईचारा आदि गुणों का विकास होता है। समाज के प्रति स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी को निभाते हुए वे छात्रों को सुनहरे भविष्य के साथ-साथ देश को अच्छे नागरिक देने के अपने दायित्व का निर्वहन करते रहेंगे।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव, डॉयरेक्टर दीपक यादव, एकेडमिक सीएल गोयल, प्रिंसिपल शिवानी श्रीवास्तवा एवं छात्राओं के कोच नीरज वशिष्ठ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।IMG-20151031-WA0006
IMG-20151031-WA0007




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *