नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 28 अक्तूबर:
लोगों को पोलियो जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक करने के मकसद से आज रोटरी के इंटरेक्ट क्लब के स्कूली बच्चों ने सैक्टर-16ए में एक विशाल रैली निकाली। ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल से शुरू हुई यह रैली साईं मंदिर रोड़, सैक्टर-16ए मेन रोड़ से होते हुए करीब 5-6 किलोमीटर का चक्कर लगाकर वापिस ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल पहुंची। इस रैली में जीवा स्कूल, डिवाईन पब्लिक स्कूल, एपीजे स्कूल, डॉयनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल तथा ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के स्कूली बच्चों ने बहुत बड़ी तादाद में भाग लिया। रैली से पहले रोटरी इंटरेक्ट क्लब के प्रधानों ने इन स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई कि जब तक पूरा विश्व भारत की तरह पोलियो फ्री नहीं हो जाता तब तक वे बच्चों के परिजनों को इस बीमारी के प्रति प्रोत्साहित करते रहेंगे।
20151028_101412

20151028_101717

20151028_103518

20151028_103532

20151028_094143
इन स्कूली बच्चों को पोलियो के बारे में जानकारी देते हुए रो० सुरेश चंद्र, संदीप गोयल, डॉ० आरएस वर्मा आदि ने बताया कि भारत देश तीन साल पहले ही पोलियो फ्री हो चुका है, लेकिन भारत में फिर से पोलियो जैसी घातक बीमारी फिर से भारत में प्रवेश न करें इसके लिए रोटरी क्लब ने पोलियो को रोकने के लिए दृढ़ संकल्प लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान व अफगानिस्तान को छोड़कर आज पूरा विश्व पोलियो मुक्त हो चुका है।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक रोटरी के फरीदाबाद के तीनों असिस्टेंट गवर्नर रो० सुरेश चंद्र, संदीप गोयल, बीआर भाटिया, डिस्ट्रिक रोटरी की पोलियो प्लस टीम हरियाणा जोन के को-चेयरमैन पीपी डॉ० आरएस वर्मा, जोनल चेयरमैन रो० योगेश सचदेवा, विनय भाटिया, विजय जिंदल, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉऊन के प्रधान महेंद्र सर्राफ, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, जितेन्द्र सिंह छाबड़ा, नीरज भूटानी, संजय भाटिया, राजेश मेहंदीरत्ता, सुनील गुप्ता, एससी त्यागी, गुरनाम सिंह विरदी, अमरजीत सिंह नारंग, डॉ० राकेश गुप्ता, एचपीएससी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस गोंसाईं सहित विभिन्न रोटरी क्लबों के प्रधान, पदाधिकारी, शिक्षाविद् आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
20151028_094027

20151028_100037

20151028_100945

20151028_101013

20151028_101901

20151028_102040
20151028_104912

20151028_104951

a href=”https://www.metroplus.online/wp-content/uploads/2015/10/20151028_095636.jpg”>20151028_095636

20151028_103603

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *