सोनिया शर्मा
फरीदाबाद, 29 जनवरी:
टै्रफिक पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एवं बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओं अभियान को लेकर बल्लभगढ़ स्थित कंचन विद्या मन्दिर स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस ताऊ विरेन्द्र ङ्क्षसह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को जहां टै्रफिक के नियम व कानून बताये वहीं उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं पर भी अपने विचार प्रकट किये। इस कार्यक्रम का आयोजन नरेश गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विरेन्द्र ङ्क्षसह ने कहा कि आज के इस व्यस्त जीवन में सबको अपने अपने गंतव्य तक पहुंचने में जल्दी होती है और थोड़ी सी जल्दी में हम अपने आपको दुर्घटनाग्रस्त कर लेते है। इसलिए दुर्घटना से देर भली की परिपाटी पर चलकर हम अपने आपको भी सुरक्षित रख सकते है और दूसरों को भी। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान की प्रशंसा करते है कि कहा कि सरकार द्वारा चलाये गया यह अभियान हमारी बेटियों के लिए रामबाण साबित होगा क्योंकि आज भी कुछ परिवार ऐसे है जोकि बेटियों को बेटों के मुकाबले काफी कम महत्व एवं सुविधाएं देते है परंतु सरकार के इस कदम से लोगों में जागरूकता आयी है। उन्होंने महिलाओ की सुरक्षा के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को आगे आने की अपील की एवं महिलाओं से भी आत्मरक्षा के गुण सीखने का आह्वान किया
इस अवसर पर स्कूल प्राध्यापक नरेश गुप्ता ने कहा कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के अभियान में सभी अपना सहयोग करें तभी हमारी बेटियां सुरक्षित रहेंगी। उन्होंने कहा कि बेटियां आज बेटों से किसी भी कदम पर कम नहीं है। जहां हमारी बेटियों ने खेल, डाक्टर, वैज्ञानिक, इंजीनियर बनने सहित हवाई जहाज व रेलगाड़ी चलाने में अपनी अहम् भूमिका निभा रही है वही हमारी बेटियां सेना में भी अपना जौहर दिखाने में लडकों से पीछे नहीं है इसीलिए बेटियों को भी पूरा मान-सम्मान देने में किसी प्रकार की कमी ना छोड़ी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *