ऋचा गुप्ता
बल्लभगढ़, 02 अगस्त: सेनफोर्ट प्ले स्कूल चावला कालोनी में पेरेंट्स-डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चों को स्कूल टीचर चंचल, मीनाक्षी तथा भावना ने फिल्मी गानों पर डांस कर मस्ती करवाई। कार्यक्रम के दौरान केक काटकर ईशिका गुप्ता सहित ध्रुव, चेतन्या, अनुराग, धैर्यांस तथा यज्ञांस का जन्मदिन भी मनाया गया और इन बर्थ-डे किड्स को गिफ्ट भी दिए गए। कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता भी मौजूद थे। सेनफोर्ट प्ले स्कूल की प्रिंसीपल गीता मंगला, अंजना मंगला ने बर्थ-डे किड्स को शुभकामनाएं दी।

Previous Postरोटरी क्लबों ने पौधारोपण कर सनफ्लैग रोड़ को किया एडोप्ट, रोटरी रोड़ का दिया नाम
Next Postपाली-मोहब्बताबाद क्रेशर जोन में किया गया पौधारोपण
Related articles
ग्रीन बैल्ट में अवैध रूप से बने रास्ते को एसएचवीपी के अधिकारी करवाएगें बंद! जाने क्यों?
Aug 10, 2022