BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

शिक्षा की गुणवत्ता को सुधार रही है हरियाणा सरकार: दीपक मंगला

ओम इंटरनेशन स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव में रही कवि दिनेश रघुवंशी की धूम
नवीन गुप्ता/देशपाल सौरोत
पलवल, 8 मार्च: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर को सुधारने पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि स्कूल में शिक्षारत बच्चों की नींव को पूरी तरह से मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं इसलिए भाजपा देश के भविष्य को सुधारने में कोई कसर बाकी नहीं छोडेगी। श्री मंगला रविवार को पलवल के रसूलपुर रोड स्थित ओम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह में भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती अनीता भारद्वाज, भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक गंगालाल गोयल, बीरपाल दीक्षित, इन्द्रपाल शर्मा, अविनाश शर्मा, शंभू पहलवान, भाजपा के जिला महासचिव मुकेश सिंगला, रामबाबू खंगारौत, राजसिंह खूटैला, भूदेव शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा आदि विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि दीपक मंगला व अनीता भारद्वाज ने दीप प्रज्जवल के साथ की जबकि स्कूली बच्चों ने देशभक्ति व नशा विरोधी नाटक प्रस्तुत कर अपने अभिनय का प्रदर्शन किया। समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंग रसिया नामक एक विशेष कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को होलीमय बना दिया जिसको सभी ने सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रभाकर कौशिक द्वारा की गई जबकि इस अवसर पर देश-विदेश में अपनी रचनाओं से धूम मचा रहे देश के प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी के नेतृत्व में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति व आज के राजनैतिक हलातों पर अपनी रनचाओं के माध्यम से देश के हालात व देश का दर्द बयां किया गया जिसका दर्शकों ने तालियां बजाकर खूब अभिवादन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि शिक्षकों को अपने विषय पर पूरी निपुणता होनी चाहिए तभी वे विद्यार्थियों को अपने विषय के संबध में गुणवत्ता की शिक्षा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक राष्ट्र निर्माता होता है और अध्यापक कभी रिटायरर्ड नहीं होते यह भारत की पुरानी परंपरा है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे पूरी लग्र के साथ अपनी शिक्षा को पूरा करें ताकि वे भविष्य में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि जिस आत्मियता के तहत यहां के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी है उससे साफ है कि ओम इंटरनेशन स्कूल शिक्षा व संस्कृति को बढावा देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा।
कार्यक्रम की विशेष अतिथि भाजपा नेता अनीता भारद्वाज ने कहा कि स्कूल एक ऐसा मंदिर है जहां भारत की भावी पीढ़ी का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि जब भी परीक्षा परिणाम आते तो उन में पास होने वाले सबसे अधिक संख्या बेटियों की होती है। उन्होंने उपस्थित अभिवावकों से कहा कि वे बेटी और बेटों में किसी भी प्रकार का अंतर न समझे तथा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दे ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके तथा बेटी व बेटों के लिंगानुपात में किसी प्रकार का अंतर न रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों ने संास्कृतिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जिस प्रकार का आत्म विश्वास दिखाया है वह बहुत ही सराहनीय है।
ओम इंटरनेशनल स्कूल के एमडी डॉ. प्रभाकर कौशिक ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अतिथियों के समक्ष विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी तथा विश्वास दिलाया कि उनका स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा यहां तथा यहां बच्चों को उच्च क्वालिटी की शिक्षा प्रदान की जाएगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *