नवीन गुप्ता
बल्लबगढ़: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य लाला ईश्वर दयाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के राजनीतिक सचिव बने वैश्य नेता दीपक मंगला को बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पधारने पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री मंगला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव पदाधिकारियों व कार्यकताओं को सम्मान किया है। उसी का प्रतिफल है कि आज भारतीय जनता पार्टी से हर वर्ग जुडऩे के लिए लालायित भी है। श्री मंगला ने कहा कि हम सभी को पार्टी की नीतियों को अधिक से अधिक जनता तक पहुंचाना है। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए उन्हें हल कराना है।
इस मौके पर लाला ईश्वर दयाल ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं पार्टी को मजबूत बनाने में जिले का प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता कृतसंकल्प है।
इस मौके पर वैश्य समन्वय समिति के संयोजक एवं वैश्य नेता जेपी गुप्ता, लाला भगवान दास, नानक चंद बंसल, प्रदेश महासचिव संदीप जोशी, जिला उपाध्यक्ष विजय चंदीला, अनिल प्रताप सिंह, गजेंद्र भडाना लाला, जिला महामंत्री डॉ० आरएन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, रेनू भाटिया, रविंद्र तोमर, आशा हुड्डा, हुकम सिंह भाटी, राज मदान, वजीर सिंह डागर, अजय भाटिया समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

लाला ईश्वर दयाल ने किया मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला का भव्य स्वागत
Previous Postबेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं में साथ हैं डॉक्टर: आईएमए
Next Postराष्ट्रीय ग्रामीण जुड़ो प्रतियोगिता में एफएमएस स्कूल का शानदार प्रदर्शन
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023