नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 24 दिसम्बर: लघु उद्योग भारती फरीदाबाद के एक शिष्टमंडल ने डीसी ऑफिस जाकर अमित अग्रवाल का स्वागत किया व उद्योगों की समस्याओं के बारे में बातचीत की। शिष्टमंडल ने बताया कि लघु उद्योगों की सबसे बड़ी समस्या नॉन-कन्फरमिंग एरिया में लगे उद्योगों की हैं। वहीं सोलर एनर्जी व सोलीड वेस्ट मैनेजमेंट के ऊपर होने वाले सेमीनार में आमंत्रित किया। लघु उद्योग भारती फरीदाबाद के शिष्टमंडल में अध्यक्ष अरुण बजाज, महासचिव रवि भूषण खत्री, पवन गुप्ता, गौतम चौधरी, हरियाणा के कोषाध्यक्ष मनोज व राजकुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

Previous PostHaryana Chief Minister Mr. Manohar Lal launching the CM Web Portal and CM Window (CM Grievances Redressal System) on the occasion of Good Governance Day
Next Postवाजपेयी एवं मालवीय को भारत रत्न देने से फरीदाबाद की जनता में हर्ष की लहर: अजय गौड़
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023